- कैंट स्टेशन से 2 जहरखुरान समेत 6 गिरफ्तार

- 4 लैपटॉप, सोने की चेन, मंगलसूत्र और नशीले पाउडर के साथ कैश बरामद

GORAKHPUR : रेलवे स्टेशन पर जहखुरानी और चोरी की ताबड़तोड़ हो रही घटनाओं पर जीआरपी का ब्रेक लगना शुरू हो गया है। मंडे नाइट जीआरपी को एक बार फिर से बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। लगातार हो रही घटनाओं को अंजाम देने वाले म् चालबाज जीआरपी के शिकंजे में फंस चुके हैं। गोरखपुर कैंट स्टेशन से उन्हें सामान के साथ दबोच लिया गया। जीआरपी ने उनके पास से ब् लैपटॉप, सोने की एक चेन, मंगलसूत्र और नशीले पाउडर के साथ ब्0 हजार रुपए कैश भी बरामद किया है।

पांच दिन पहले पकड़े शातिर ने उगले राज

जीआरपी ने पांच दिन पहले आशीष नाम के शातिर को पकड़ा था, जो चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। जीआरपी प्रभारी गिरिजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि आशीष से जब पूछताछ की गई, तो यह पता चला कि यहां पर एक गिरोह एक्टिव है, जो चोरी और जहरखुरानी की घटनाओं में शामिल है। उनके निशाने पर वीकली ट्रेंस और ऐसी ट्रेंस होती है जो रात के दो बजे से पांच बजे के बीच गोरखपुर पहुंचती है, जिनके पैसेंजर्स को दो-तीन घंटे तक रेलवे स्टेशन पर ही रुकना होता है। चोरी का माल वह पटना में ले जाकर बेचते हैं।

मुखबिर की सूचना पर दबोचे गए शातिर

आशीष से पूछताछ के बाद पुलिस एक्टिव हो गई और शातिरों की तलाश में जुट गई। मंडे इवनिंग पुलिस को मुखबिर से शातिरों के कैंट स्टेशन पर आने की सूचना मिली। उन्होंने फौरन ही कैंट स्टेशन की घेराबंदी की और वहां से सभी म् शातिरों को धर दबोचा। जीआरपी प्रभारी ने बताया कि उनके पास से ब् लैपटॉप, क् सोने की चेन, एक मंगल सूत्र और ब्भ्0 ग्राम नशीला पाउडर बरामद हुआ है। इसके साथ ही ब्0 हजार रुपए कैश भी बरामद हुआ है। पुलिस उन्हें रिमांड पर लेने की तैयारी में है।

यह हैं शातिर -

जफीरुल उर्फ पप्पू (छपरा) - जहरखुरान

संतोष कुमार उर्फ संजू (कुसमौल) - अटैची चोर

मुनव्वर अली (हाटा, कुशीनगर) - पॉकेटमार

राहुल (सलेमपुर, देवरिया) - पॉकेटमार

दिलीप (ताजपिपरा, पिपराइच) - जहरखुरान

बिट्टू कुमार मिश्रा (पश्चिमी चंपारण) - अटैची और लैपटॉप चोर

मुखबिर की सूचना पर कैंट स्टेशन से म् शातिरों को पकड़ा गया है। उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। यह वीकली ट्रेंस के यात्रियों को टारगेट करते थे और चोरी का माल पटना में जाकर बेचते हैं।

गिरिजा शंकर त्रिपाठी, प्रभारी, जीआरपी

Posted By: Inextlive