बिजली ने छीन ली 150 घरों की 'रोशनी'
- शॉर्ट सर्किट से लगी आग में 150 बीघा में लगी फसल जली
URUVA/BHATHAT: सिकरीगंज थाना क्षेत्र के वारीपुर और भटहट के बैरियर चौराहे पर बुधवार को शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग से करीब 150 बीघा में लगी फसल जलकर खाक हो गई। इसी के साथ 150 किसान बर्बादी के कगार पर पहुंच गए। छह माह की मेहनत और पूंजी खोकर इन घरों के लोग सदमे में हैं। खुद की रोटी का संकटसिकरीगंज क्षेत्र के वारीपुर में लगी आग ने शिवपुर, लालपुर, गणेशपुर, ढखवा बाजार आदि गांवों की फसल को भी चपेट में ले लिया। 121 किसानों की 130 बीघा गेहूं की फसल जल गई। इस फसल से कितने ही लोगों को रोटी मिलती लेकिन अब तो इन किसानों के सामने ही रोटी का संकट हो गया है। सुबह 8 बजे लगी आग दोपहर तक धू-धूकर जलती रही। किसान रामु, जवाहर, राम अवध, उषा, बसन्त, जवाहर लाल, मुरली, विनोद, रामकिशुन, संजय, दीप नारायण, राम प्रीत, अवध नरायन, टैबुन निशा, ओम प्रकाश समेत 121 किसानों के घर बुधवार को रात चूल्हे नहीं जले। इतनी बड़ी क्षति के बाद भी फायर ब्रिगेट मौके पर नहीं पहुंचा। विधायक संत प्रसाद, बसपा नेता छोटे भाई प्रधान, किरण जायसवाल, जवाहर लाल जायसवाल आदि ने पहुंचकर किसानों का ढांढस बंधाया। मौके पर लेखपाल विमलेश कुमार दुबे पहुंचे। लेखपाल ने सभी किसानों की क्षति की रिपोर्ट बनाकर तहसील प्रसाद को रिपोर्ट कर दी है।
टकरा गए दो फेज उरुवा क्षेत्र में ही रानीपुर विद्युत उपकेन्द्र के अंतर्गत आने वाले कुरौली गांव में 25 केवीए के ट्रांसफॉर्मर के पास दो फेज टकरा गए। इससे निकली चिंगारी से सुबह 11 बजे आग लग गई। तत्काल ग्रामीणों ने सूचना दी तो सब स्टेशन से बिजली काट दी गई। इसके बाद ग्रामीणों ने एकजुट होकर आग पर काबू पाया। इससे कोई क्षति नहीं हो पाई। दोपहर तक फाल्ट सही कर विद्युत आपूर्ति करा दी गई। कौआ बैठने से शॉर्ट सर्किट भटहट कस्बे के बैरियर चौराहे के पास से गुजर रहे बिजली के तार पर कौआ बैठ गया। इससे सुबह 10 बजे शॉर्ट सर्किट हो गया। जीतन सिंह की लगभग दो मंडा फसल जलकर राख हो गई। भटहट निवासी सन्तोष और अन्य युवकों ने खुद को खतरे में डालकर किसी तरह आग पर काबू पाया। वरना आग और किसानों की फसल को भी चपेट में ले सकती थी।