बड़े पैमाने पर हो रही थी नकल
-गोरखपुर दक्षिणी फ्लाइंग स्क्वॉयड टीम ने भारतीय कृषक डिग्री कॉलेज, पिपरसंडी में मिली सफलता
-एमए जियोग्राफी और सोश्योलॉजी के परीक्षार्थी कर रहे थे नकल -गोरखपुर उत्तरी फ्लाइंग स्क्वायॅड टीम ने दो कॉलेजों से चार नकलचियों को पकड़ा GORAKHPUR:© मोबाइल के साथ नकल करते हुए 9 परीक्षार्थी के पकड़े जाने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि वेंस्डे को विश्वविद्यालयी परीक्षा में बड़े पैमाने पर नकल का मामला प्रकाश में आ गया। गोरखपुर दक्षिणी फ्लाइंग स्क्वॉयड टीम ने भारतीय कृषक डिग्री कॉलेज पिपरसंडी से एमए जियोग्राफी और सोश्योलॉजी के परीक्षार्थियों को बड़े पैमाने पर नकल करते धर दबोचा। टीम थर्सडे को डीडीयू एग्जामिनेशन कंट्रोलर को इसकी रिपोर्ट सौंपेगी। सेम थे सभी के आंसर सीटटीम के संयोजक डॉ। एससी बरनवाल ने बताया कि करीब ख्0 परीक्षार्थियों में क्ख्-क्भ् परीक्षार्थी ऐसे मिले जिनकी कापियों के आंसर सेम थे। परीक्षार्थियों के कॉपी चेकिंग के दौरान पता चला कि इन सभी परीक्षार्थियों को इमला लिखवाया जा रहा था। उन्होंने इस बात की पूछताछ जब सेंटर के केंद्राध्यक्ष से की तो उनके हाथ-पांव फूल गए। उन्होंने कोई जवाब देने की बजाय चुप्पी साध रखी। इस मामले की रिपोर्ट फ्लाइंग स्क्वायॅड टीम ने डीडीयू एडमिनिस्ट्रेशन को देने की बात कही है।
चार नकलचियों को पकड़ावहीं गोरखपुर उत्तरी फ्लाइंग स्क्वायॅड टीम के संयोजक डॉ। धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सुबह की पाली में परमेश्वर पाण्डेय डिग्री कॉलेज गुलरिहा बाजार, स्वर्ण जयंती महाविद्यालय पिपराइच, कबूतरी देवी राजेश्वर त्रिपाठी महाविद्यालय डूमरी खास और नाथ चंद्रावत डिग्री कॉलेज जगदीशपुर में निरीक्षण किया। इस दौरान स्वर्ण जयंती महाविद्यालय सेंटर पर बीए थर्ड इयर का एक परीक्षार्थी संस्कृत विषय में नकल करते हुए पकड़ा गया, जबकि शाम के शिफ्ट में मोतीराम अड्डा स्थित वंशराज जयश्री डिग्री कॉलेज में बीकॉम सेकेंड इयर के तीन परीक्षार्थियों को नकल करते हुए पकड़ा गया। यह वही कॉलेज है जहां बीते दिनों 9 परीक्षार्थी फ्भ् मोबाइल के साथ नकल करते हुए पकड़े गए थे।
अभी तक जितने भी कॉलेज पर नकल के मामले सामने आए हैं, उन सभी की रिपोर्ट तैयार की जा रही है। इसके बाद परीक्षा समिति कॉलेज प्रशासन के विरुद्ध कार्रवाई के लिए निर्णय लेगी। अखिलेश कुमार पाल, एग्जामिनेशन कंट्रोलर, डीडीयू