एग्जीबिशन में दिखी डिजिटल इंडिया की झलक
- डीडीयूजीयू के फाइन आर्ट्स एंड म्यूजिक डिपार्टमेंट में लगाया गया न्यू ईयर ग्रीटिंग कार्ड एग्जीबिशन
GORAKHPUR: डीडीयूजीयू के फाइन आटर््स एंड म्यूजिक डिपार्टमेंट में सोमवार को न्यू ईयर ग्रीटिंग कार्ड एग्जीबिशन लगाया गया। इस दौरान यूनिवर्सिटी और कॉलेज स्टूडेंट्स अपने ग्रीटिंग काडर््स के जरिए डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देते दिखे। वीसी प्रो। अशोक कुमार समेत डिपार्टमेंट हेड डॉ। उषा सिंह स्टूडेंट्स के इस हुनर की जमकर तारीफ की। कैशलेस को दिया बढ़ावाएग्जीबिशन में डीडीयूजीयू स्टूडेंट्स, प्रधानमंत्री के डिजीटल इंडिया के सपने को साकार करते दिखे। इस मौके पर स्टूडेंट्स ने क्रेडिट और डेबिट कार्ड से काडर््स खरीद कैशलेस को बढ़ावा दिया। सीआरडी गर्ल पीजी कॉलेज की 35 स्टूडेंट्स की पॉलिटिकल लीडर्स की तस्वीरों वाले कार्डस की काफी तारीफ हुई। वहीं कुछ छात्राओं ने सेव चाइल्ड, देश भक्ति, गौतम बुद्ध, राधा-कृष्ण के अलावा शंकर-पार्वती के ग्रीटिंग बनाकर अपने हुनर का परिचय दिया। वीसी प्रो। अशोक कुमार ने कहा कि इस एग्जीबिशन के जरिए क्रिएटिव कार्य हुआ है। इस मौके पर मुख्य रूप से वीसी की पत्नी प्रो। मधु कुमार, प्रो। भारत भूषण व डॉ। सत्येंद्र सिंह मौजूद रहे।