Gorakhpur News : एकेडमिक ब्लॉक को हरी झंडी, 60 करोड़ से तैयार होगा पांच मंजिला ब्लॉक
गोरखपुर (ब्यूरो)।जल्द ही एकेडमिक ब्लॉक का निर्माण शुरू हो जाएगा। इसको केंद्र व राज्य सरकार की मंजूरी मिल गई है। पांच मंजिला एकेडमिक ब्लॉक के निर्माण में करीब 60 करोड़ रुपए की लागत आएगी। 60 परसेंट देगी केंद्र सरकार
इसे उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम (यूपीआरएनएन) बनाएगा। इसके निर्माण का 60 फीसद खर्च केंद्र सरकार और 40 परसेंट राज्य सरकार वहन करेगी। इसके निर्माण के लिए केंद्र सरकार ने अपने हिस्से का भुगतान कर दिया। बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ। गणेश कुमार ने बताया कि नेशनल मेडिकल कमिशन (एनएमसी) के नए मानकों के तहत छात्रों के एक बैच को एक साथ बैठाने के लिए लेक्चर थिएटर की आवश्यकता थी। नए एकेडमिक ब्लॉक में चार लेक्चर थिएटर होंगे। जिनकी क्षमता 250-250 सीट की होगी। उन्होंने बताया कि यह एकेडमिक ब्लॉक पांच मंजिला बनेगा। इसमें दो बड़े एग्जामिनेशन हॉल (परीक्षा कक्ष) होंगे। जहां एक साथ दो बैच की परीक्षा कराई जा सकेगी। इसके एक फ्लोर पर लाईब्रेरी रहेगी। इसमें सेमिनार हाल भी होगा। यह भवन पूरी तरह वातानुकूलित होगा।