आसमान में सतरंगी रंग हैप्पी दिवाली के संग कुछ इस प्रकार से हर घर में इस पर्व को धूमधाम से मनाए जाने की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. दिवाली पर आतिशबाजी न हो.


गोरखपुर (ब्यूरो)।भला ऐसा हो सकता है क्या। दिवाली को धूमधाम से सेलिब्रेट करने के लिए सिटी के 13 स्थानों पर पटाखों की दुकानें सज गई हैं। पटाखा खरीदने आए लोग हर एक वैरायटी की आतिशबाजी खरीदते हुए नजर आए। फुलझड़ी से लेकर रॉकेट बम और सतरंगी की पहले दिन खूब डिमांड रही। यही नहीं धनतेरस के दिन पटाखों के खरीदारों में बेहद उत्साह नजर आया। फायर सेफ्टी डिपार्टमेंट के डीएफओ डीके सिंह ने स्वयं पटाखों की दुकानों पर पहुंचकर सुरक्षा मानकों की जांच की। कई वैरायटी अवेलबल


इस बार दिवाली पर पटाखों की दुकानों पर ज्यादातर ग्रीन पटाखे नजर आए। पटाखा कारोबारी गुड्डू ने बताया कि इस बार ग्रीन पटाखों की कई वैरायटी दुकान में उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि गिफ्ट बॉक्स में 9 वैरायटी उपलब्ध हैं। जिसमें अलग-अलग वैराइटी के कई पटाखों को एक साथ पैक कर गिफ्ट बॉक्स बनाया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 649 से लेकर 6760 रुपए तक है। दुकानदार फिरोज ने बताया, पटाखों की खरीदारी के लिए लोगों में उत्साह है। टाउनहाल, जुबिली इंटर कालेज, राजकीय पालिटेनिक, चंपा देवी पार्क में सबसे ज्यादा खरीदारी करते हुए लोग दिखाई दिए। कम कीमत वाला पॉप-पॉप कर रहा बच्चों को आकर्षित

मेड इन इंडिया पॉप-पॉप पटाखा बच्चों के साथ-साथ युवाओं को भी काफी आकर्षित कर रहा है। 10-20 रुपए में मिलने वाला यह पटाखा जमीन पर पटकते ही आवाज करता है। फ्लावर पॉट, मेगा 50-50, बिग ग्राउंड चक्कर, व्हिसलिंग व्हील, ट्विंकल स्टार, दरबार कैंडल (टॉर्च), स्क्वायर गार्डन, ह्यड्रो ग्रीन, फिफ्टी-फिफ्टी, बुलेट बम, रॉकेट, 2 साउंड, गारलैंड, सिल्वर पीकॉक, 7 साउंड, चुपुट, 5 अवतार, मेरी गो ग्राउंड, रंग दे बसंती के अलावे भी अन्य वैराइटी उपलब्ध हैं।इन पटाखों की डिमांड मुर्गा अनार - 200-500 रुपए छुरछुरी - 20 - 100 रुपए रॉकेट - 100- 700 रुपए रॉकेट बम - 150- 1250 रुपए सुतली बम - 60 -500 रुपए चरखी - 100- 350 रुपएकलर कोटी - 500-750 रुपएजॉय बम - 30 - 150 रुपए आसमानी - 500 रुपए सोलर शॉट - 400 रुपए पॉप-पॉप - 400-3200 रुपए दबरार कैंडल - 430 - 3400 रुपए सिटी में पटाखों की दुकानें सज गई हैैं। सभी को मानकों के अनुरूप दुकानें लगाई गई हैैं। यह सभी दुकानें अस्थाई हैैं। यहां से खरीदारी कर सकते हैैं। यह सभी अधिकृत दुकानें हैैं। मंगलेश दुबे, सिटी मजिस्ट्रेट

Posted By: Inextlive