संगीनों के साये में रहेंगे गवर्नर
- एयरपोर्ट से लेकर गोरखनाथ मंदिर तक मुस्तैदी
- बदला रहेगा सिटी का रूट, घर से निकलने पर रखें ध्यान GORAKHPUR: राज्यपाल राम नाईक वेंस्डे को सिटी में रहेंगे। गोरखनाथ मंदिर में आयोजित प्रोग्राम में शामिल होने के बाद दोपहर ढाई बजे वह लखनऊ लौट जाएंगे। महामहिम के प्रोग्राम को लेकर पुलिस-प्रशासन दिन भर तैयारियों में जुटा रहा। राज्यपाल के आने पर सिटी में ट्रैफिक का रूट भी बदला रहेगा। पुलिस ने चेताया है कि जरूरी काम से निकलने पर रूट का ख्याल जरूर रखें। राज्यपाल के लिए सिक्योरिटी भी चाक चौबंद रहेगी। इन रास्तों से पब्लिक कर सकेगी आवागमनवेंस्डे मार्निग क्0 बजकर ब्0 मिनट पर स्टेट एयर क्राफ्ट से राज्यपाल गोरखपुर पहुंचेगे। एयरपोर्ट से निकलकर कार से वह गोरखनाथ मंदिर पहुंचेंगे। क्क् बजे से दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार में आयोजित प्रोग्राम में शामिल होंगे। दोपहर दो बजकर फ्0 मिनट पर वह एयरपोर्ट को रवाना होंगे। राज्यपाल के प्रोग्राम को देखते हुए सिटी का रूट डायवर्ट किया गया है।
- कुशीनगर से आने वाले सभी व्हीकल कोनी, जगदीशपुर मोड़ से रामनगर कड़जहा, देवरिया बाईपास होकर सिटी में आएंगे। देवरिया से आने वाले सभी व्हीकल देवरिया बाईपास होकर सिटी में आएंगे। गोरखपुर से देवरिया और कुशीनगर जाने वाले व्हीकल इसी रूट से चलेंगे।- सोनौली, फरेंदा, पीपीगंज से आने वाले व्हीकल बरगदवां, भगवानपुर, खजांची होकर असुरन चौक से काली मंदिर पहुंचेंगे। सोनौली की तरफ से आने वाले छोटे व्हीकल कौडि़हवा मोड़ से गोरखनाथ मंदिर के पीछे से आएंगे।
- पादरी बाजार, कौआबाग से आने वाले सभी व्हीकल असुरन होकर काली मंदिर, गोलघर से सिटी में आएंगे। चप्पे-चप्पे पर मौजूद रहेंगे सुरक्षाकर्मी राज्यपाल की सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस मौजूद रहेगी। गोरखपुर के साथ-साथ महराजगंज, देवरिया, कुशीनगर जिलों की फोर्स मंगाई गई है। तीन कंपनी पीएसी, पांच एएसपी, क्ब् सीओ, ख्भ् एसओ, क्भ्0 एसआई, छह सौ पुलिस कांस्टेबल, 7भ् महिला कांस्टेबल, भ्0 ट्रैफिक कांस्टेबल, बम डिस्पोजल दस्ता, डॉग स्कवायड और फायर ब्रिगेड की टीम मौजूद रहेगी। गोरखनाथ मंदिर में दिग्विजयनाथ स्मृति भवन की छत पर चार कांस्टेबल, गोरखनाथ मंदिर गेट पर दो और हिंदू सेवा आश्रम की छत पर दो कांस्टेबल को तैनात किया गया है। इसके अलावा खुफिया विभाग के लोग भी मौजूद रहेंगे। राज्यापाल के प्रोग्राम के लिए पूरी तैयारी की गई है। हर जगह सिक्योरिटी मौजूद रहेगी। वेंस्डे को सिटी में ट्रैफिक रूट का डायवर्जन भी किया गया है। रामकृष्ण भारद्वाज, एसएसपी संस्थापक समारोह में गवर्नर होंगे चीफ गेस्टमहाराणा प्रताप शिक्षा परिषद संस्थापक सप्ताह समारोह के मुख्य महोत्सव और पारितोषित वितरण समारोह की तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रोग्राम के चीफ गेस्ट यूपी गवर्नर राम नाईक व विशिष्ट अतिथि डीडीयूजीयू के वीसी प्रो। अशोक कुमार होंगे। समारोह की अध्यक्षता गोरक्षपीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ करेंगे।
गर्वनर को सौपेंगे ज्ञापन डीडीयूजीयू टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी गवर्नर को डीडीयूजीयू को केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने और टीचर्स की सेवानिवृत्ति की आयु म्ख् से म्भ् वर्ष किए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौपेंगे। यह जानकारी डीडीयूजीयू टीचर्स एसोसिएशन के प्रेसीडेंट जितेंद्र तिवारी ने दी।