दिनेश चंद्र को सम्मानित किया राज्यपाल ने
GORAKHPUR: लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर संडे को राज्यपाल राम नाईक ने गोरखपुर के एडीएम एफआर दिनेश चंद्र सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। दिनेश चंद्र सिंह को लोकसभा सामान्य निर्वाचन ख्0क्ब् के समय नागरिक सहायता के लिए सूचना तकनीकी का प्रयोग/निर्वाचन प्रबंधन के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। दिनेश चंद्र सिंह लोकसभा इलेक्शन के दौरान सहारनपुर जिले में उप जिला निर्वाचन अधिकारी के रूप में तैनात थे। उन्होंने वहां वोटिंग परसेंटेज को बढ़ाने के लिए बेहतर काम किया। जिसका रिजल्ट भी देखने को मिला। सहारनपुर में लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत 7ब्.97 रहा, जो प्रदेश में रिकार्ड है। एडीएम एफआर दिनेश चंद्र सिंह ने इलेक्शन के दौरान मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रचार-प्रसार करने और अधिक से अधिक मतदाताओं को बूथ तक पहुंचाने का काफी प्रयास किया। दिनेश चंद्र सिंह को यह पुरस्कार दूसरी बार मिला है। इससे पहले विधानसभा चुनाव में भी बेहतर काम करने के लिए उन्हें राज्य पुरस्कार के लिए सेलेक्ट किया गया था। तब वह मेरठ में तैनात थे और उप जिला निर्वाचन अधिकारी के रूप में जिम्मेदारी निभाई थी।