'मैं पहली बार वोट डालने आई हैं. इसके पहले मेरा नाम वोटर लिस्ट में नहीं था. देखिए नया वाला वोटर आईडी कार्ड भी मिला है. अच्छा लग रहा है. यहां पर वोट देने आई तो सबका सहयोग मिला.Ó यह कहती हुई कौड़ीराम कस्बा निवासी शशि पांडेय चहक उठीं. उनके चेहरे पर लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव में शामिल होने की खुशी साफ झलक रही थी.


गोरखपुर (ब्यूरो)। सिर्फ शशि ही नहीं जिले की 9 विधानसभा सीटों पर बड़ी संख्या में फस्र्ट टाइम वोटर्स ने वोटिंग की। पहली बार वोट देने आए युवाओं ने कहा, हमने विकास, सुरक्षा पर वोट किया है। फस्र्ट टाइम वोटर्स ने वोटिंग के बाद सेल्फी ली और मोबाइल में लोकतंत्र के उत्सव को कैद किया। सबने किया सहयोग, आसानी से दिया वोट


डीडीयूजीयू में एमएससी सेकेंड ईयर स्टूडेंट आयुष जायसवाल और सिफाली भी पहली बार वोट डालने आए थे। कौड़ीराम के किसान सर्वोदय इंटर कॉलेज पर बने बूथ पर मतदान करके जब वह बाहर आए तो उनसे पूछा गया कि वह वोट डालने क्यों आए। पहली बार उनको कैसा लगा। दोनों ने बताया कि आने वाली पीढ़ी में हम लोग ही रहेंगे। देश की दिशा और दशा यूथ तय करता है। पालिटिकल सीनेरियो बदल रहा है। ऐसे में हम लोग भागीदारी नहींं निभाएंगे तो कौन इस महापर्व का सहभागी होगा। उनसे जब पूछा गया कि कोई परेशानी तो नहीं हुई। दोनों बोले कि बिल्कुल नहीं, वोटिंग परसेटेंज बढ़ाने के लिए पुलिस-प्रशासन काफी सहयोग कर रहा है। कमेंट।

मुझे लगा कि वोटिंग एकदम बेकार काम है। पर इससे अपने पसंद के प्रत्याशी का चुनाव होता है। लोग नेता, सरकार और व्यवस्था की आलोचना बहुत करते हैं। लेकिन वोट देकर ही हम सशक्त सरकार बना सकते हैं। जूली गुप्ता, एमए फाइनल ईयर स्टूडेंट पहली बार वोटिंग की है। अच्छा लग रहा है। सरकार बनाने में पहली बार भूमिका अदा कर रहीं हूं। सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए।हर्षिता श्रीवास्तव, जंगल शालीग्रामसुरक्षा, विकास और रोजगार पर वोट किया है। आगे भी उम्मीद है ऐसे ही होगा। देश का नागरिक होने के नाते मेरी जिम्मेदारी बनती है कि मैं हर हाल में अपने मताधिकार का प्रयोग करूं। धंजीत शर्मा, इंद्राप्रस्थपुरम कॉलोनीइस बार मैंने पहली बार मतदान किया। मैं अपने मताधिकार का प्रयोग कर बेहद खुश हूं। मैंने मतदान करने के बाद सेल्फी भी ली। मतदान हमारा अधिकार है। इसका प्रयोग हमें हर हाल में करना चाहिए। बेहतर लोकतंत्र के लिए शत प्रतिशत मतदान जरूरी है।अविनाश शर्मा, पादरी बाजारलोकतंत्र के इस पर्व में हिस्सा लेकर बहुत खूश हूं। पहली बार मुझे सरकार बनाने का मौका मिला है। लोकतंत्र में मतदान हमारा मौलिक अधिकार है, हमने विकास व सुरक्षा पर वोट किया है। सत्यम शर्मा, पादरी बाजार

हम सोचते थे कि भविष्य में हमें भी पापा-मम्मी की तरह वोटिंग का मौका मिल जाए। आखिरकार इस बार बूथ पर पहुंचकर अपने पसंदीदा कैंडिडेट को वोट दे ही दिया। मैं बहुत खुश हूं। जानकी गुप्ता, उरवां इस बार विधानसभा मतदाता सूची में नाम आने पर हमे भी वोट का अवसर मिला। मैं वोटर देकर बहुत खुश हूं। विकास, महिला सुरक्षा और रोजगार के लिए वोट किया है। उम्मीद है सरकार भी अच्छा काम करेगी।श्वेता गुप्ता, उरवां

Posted By: Inextlive