आई स्टिंग

- सरकार ने दिया 7 वाट का बल्ब, विभाग के काउंटर से बिक रहा 9 वाट वाला एलईडी

- सरकार के साथ ही पब्लिक को भी चूना लगा रहे विभाग के कुछ लोग

- आई नेक्स्ट के स्टिंग में सामने आई विभाग की करतूत

नंबर गेम

-20 हजार लोगों को लगाया चूना

-30 रुपए अधिक ले रहे एक बल्ब पर

-6 लाख रुपए अब तक डकार चुके हैं अफसर

saurabh.upadhyay@inext.co.in

GORAKHPUR: बिजली विभाग बिजली कटौती के जरिए तो लोगों को रुला ही रहा है, अब वह पब्लिक को 'नकली माल' बेचकर अपनी जेब भरने से भी गुरेज नहीं कर रहा। इस काम में विभाग के बड़े से लेकर छोटे अधिकारी तक शामिल हैं। पब्लिक को देने के लिए सरकार ने विभाग को 7 वाट का बल्ब दिया है, लेकिन काउंटर से पब्लिक को 9 वॉट के एलईडी बल्ब बेचे जा रहे हैं। शहर में लगे विभाग के तीन काउंटर से पंखा के साथ नौ वॉट का एलईडी बल्ब धड़ल्ले से बिक रहा है। आई नेक्स्ट ने इसका स्टिंग किया तो सच सामने आया।

20 हजार से अधिक बल्ब बेचे

आई नेक्स्ट की टीम बक्शीपुर काउंटर पर जब पहुंची तो वहां के हालात चौंकाने वाले थे। 7 वाट की जगह लोगों को धड़ल्ले से 9 वाट के बल्ब बिना रसीद के दिए जा रहे थे। बिना रसीद बल्ब 100 से 110 रुपए में बेचे जा रहे थे, जबकि 7 वाट के बल्ब 80 रुपए में देने हैं। अभी तक शहर के विभिन्न काउंटरों से 20 हजार से अधिक ऐसे बल्ब बेचे जा चुके हैं। यानी, लगभग इतने ही लोगों को विभाग के सरकारी दुकान से प्राइवेट माल बेचकर चूना लगाया जा चुका है। सरकारी काउंटर समझकर लोग धड़ल्ले से ठगे जा रहे हैं।

लांच ही नहीं है बल्ब

बिजली विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अक्टूबर 2015 में यूपी में सात वॉट के एलईडी बल्ब की योजना लांच हुई थी। इसमें गोरखपुर जोन को सात लाख एलईडी बल्ब बेचने का टॉरगेट मिला। बिजली विभाग ने इसको आठ माह में ही पूरा कर लिया। उसके बाद अप्रैल 2016 में एलईडी बल्ब बेचने पर रोक लगा दी गई और इसकी जगह एलईडी पंखा बेचने की योजना लांच कर दी गई। तभी यह बात कही गई थी कि जल्द ही नौ वॉट का भी एलईडी बल्ब बेचने का कार्य भी शुरू होगा, लेकिन अभी तक यूपी में नौ वॉट का बल्ब लांच ही नहीं हुआ है। ऐसे में मार्केट में अन्य कंपनियों के जो बल्ब उपलब्ध हैं, वही विभाग के काउंटर के जरिए बेच दिए जा रहे हैं।

बॉक्स

27 सितंबर को पड़ा था छापा

दो माह पहले ही शहर में एलईडी बल्ब बेचने की योजना बंद हो चुकी है। इसके बाद भी शहर में तीन स्थानों पर लगाए गए काउंटर से लगातार बल्ब बेचे जा रहे हैं। कुछ दिन पहले शास्त्री चौक पर एक कंज्यूमर्स की कंप्लेन पर बिजली विभाग के अधिकारियों ने एनर्जी एफिशिएंसी के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। जानकारी के बाद 27 सितंबर को बिजली विभाग और एनर्जी एफिशिएंसी के अधिकारियों ने मोहद्दीपुर, शास्त्रीचौक और बक्शीपुर काउंटर छापा मारा। इस दौरान तीनों काउंटर से 50 से अधिक नकली बल्ब पकड़े गए थे।

वर्जन

काउंटर पर केवल एलईडी पंखा बेचने और 7 वॉट के एलईडी बल्ब रिप्लेस करने का ही परमिशन है। यदि किसी काउंटर से किसी तरह का बल्ब बेचा जा रहा है तो कंज्यूमर्स उसकी सूचना तत्काल अपने एरिया के अधिकारियों को दें। साथ ही ऐसे बल्ब न खरीदें।

- अभिषेक कुमार, इंजीनियर, एनर्जी एफिशिएंसी

Posted By: Inextlive