चहेते हैं तो मिल जाएगा आवास
- बिजली विभाग के जेई के आवास आवंटन में उड़ रही नियमों की धज्जियां
- आधा दर्जन जेई और एसडीओ दूसरे जिले में हैं तैनात फिर भी मिला है आवास GORAKHPUR : बिजली विभाग के अफसर अपने चहेतों का खुलकर संरक्षण दे रहे हैं। इस बात का खुलासा हुआ है बिजली विभाग के आवास आवंटन में। बिजली विभाग की आवास आवंटन समिति पहले किसी और को आवास आवंटित करती है। उसी आवास को बड़े अफसर नियम विरूद्ध जाकर अपने चहेतों को एलाट करने का आदेश जारी कर देते हैं। यह था मामलागोरखपुर के हाईडिल कॉलोनी में बिजली विभाग के कर्मचारियों के रहने के लिए सरकारी आवास बने हैं। इसमें बिजली विभाग के लगभग 150 कर्मचारी अपने परिवार के साथ रहते हैं। मई में नितिन कुमार गुप्ता का आवास खाली हुआ। उसके बाद जुलाई में इस आवास को कृष्ण कुमार गुप्ता के नाम से कमेटी ने एलाट कर दिया। इसके बाद कृष्ण का परिवार इस मकान में रहने लगा। गोरखपुर के चीफ इंजीनियर डीके सिंह ने वही आवास जेई विपिन कुमार सिंह को एलाट करने के आदेश जारी कर दिए। 5 सितंबर को विपिन कुमार सिंह ने कैंट थाने में आवास पर अवैध कब्जे की तहरीर दे डाली। उसके बाद जेई कृष्ण कुमार गुप्ता ने चीफ इंजीनियर, डीएम और यूपी पावर कॉरपोरेशन को पत्र लिखकर बिना कुछ बताए आवास पर कब्जा करने का आरोप लगाने और प्रताडि़त करने के लिए पत्र लिख डाला है।
यह है नियम कोई भी आवास जब खाली होता है तो उसकी सूचना आवास आवंटन समिति को दी जाती है। फि पहले से आवास के लिए लिस्ट में लगे लोगों की वरीयता सूची देखी जाती है और उस सूची में जो पहले होता है, उसको आवास आवंटित किया जाता है। बिजली विभाग के आवास आवंटन समिति के संयोजकर श्राीकृष्ण का कहना है कि आवास उन्हीं लोगों को आवास एलाट किया जाएगा जिनका मुख्यालय गोरखपुर हो। इन लोगों को एलाट है आवास नाम वर्तमान तैनाती कब्जा आवास अभय कुमार बस्ती टाइप 1बीडी शर्मा संतकबीर नगर बी- 2
बलबीर यादव सहजनवां टाइप- 6 नवीन चंदा आनंदनगर बी -5 आवास एलाट करने का जो नियम है, उसका पालन होना चाहिए। कृष्ण मुरारी गुप्ता को गलत आवंटन हुआ था, उसको रद्द कर दिया गया है। सीपी गुप्ता, अध्यक्ष, आवास समिति जो लोग भी बाहर तैनात हैं और गोरखपुर हाईडिल कॉलोनी के आवास पर कब्जा किए हैं, उसकी जानकारी लखनऊ तक दे दी गई है। ऐसे लोगों से किराया वसूलने के लिए लिस्ट तैयार की जा रही है। जल्द ही उनको किराए की जानकारी के साथ खाली कराने का नोटिस दिया जाएगा। श्रीकृष्ण, संयोजक, आवास समिति बिजली विभाग में आवास एलाटमेंट नियमानुसार होता है। जो बाहर तैनात हैं, उनको आवास खाली करने के लिए नोटिस दिया जाएगा। डीके सिंह, चीफ इंजीनियर, गोरखपुर