गांवों में दौड़ेगी वाटर पाइप लाइन
- मामूली रकम में मिल जाएगा कनेक्शन
- जिले के 31 गांवों में प्रोजेक्ट लगाने की तैयारी GORAKHPUR: जिले के गांवों में पाइप लाइन के जरिए वॉटर सप्लाई की जाएगी। इसके लिए प्रशासन ने प्लान तैयार कर लिया। ब्लाकों से 31 चयनित गांवों की लिस्ट भेजकर बजट की डिमांड कर दी गई है, लेकिन शुद्ध पेयजल के लिए पब्लिक को थोड़ी जेब ढीली करनी होगी। महीने में मामूली सी फीस जमा करके लोग शुद्ध पानी का इस्तेमाल कर सकेंगे। घर-घर पहुंचेगी वाटर पाइप लाइनशुद्ध पेयजल योजना में चयनित गांवों में घर-घर वाटर सप्लाई की योजना बनाई गई है, इसलिए गांवों में प्लांट लगाया जाएगा। पूरे गांव को वॉटर सप्लाई से जोड़ा जाएगा। हर घर को पानी की सप्लाई दी जाएगी। पंप के साथ टैंक भी बनाया जाएगा, ताकि 24 घंटे वॉटर सप्लाई की जा सके। पंप को चलाने के बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। जनरेटर भी लगाने की योजना बनाई गई है। बिजली कटने पर जनरेटर चलाकर वाटर सप्लाई की जा सकेगी।
ग्राम पंचायत के जिम्मे होगी देखभालपेयजल योजना के देखभाल की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत के जिम्मे होगी। सोर्सेज की मानें तो वॉटर सप्लाई दुरुस्त करने, कनेक्शन बांटने के बाद जिला प्रशासन इसकी व्यवस्था की देखरेख पंचायत को सौंप देगा। कनेक्शन लेने के लिए सामान्य परिवार के लोगों को साढ़े चार सौ रुपए देने होंगे। अनुसूचित जाति के लोगों को कनेक्शन फीस में रियायत दी जाएगी। जिला प्रशासन से जुड़े लोगों का कहना है कि गांवों में लगातार फैलने वाली बीमारियों की रोकथाम, लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के उद्देश्य से यह योजना लाई गई है।
पब्लिक का शुद्धपेय जल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस योजना को स्टार्ट किया जा रहा है। मामूली फीस जमाकर कर लोग पानी सप्लाई का कनेक्शन ले सकेंगे। डॉ। बब्बन उपाध्याय, डीडीओ