- हाटा बाजार पीएचसी के जिम्मेदारों का हाल

GAGHA: गगहा क्षेत्र के हाटा बाजार स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के जिम्मेदार सफाई को लेकर बेहद लापरवाह हैं। जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते अस्पताल से निकलने वाला कचरा बाहर सड़क की पटरी पर ही फेंक दिया जा रहा है। सफाई के अभाव में कूड़ा सड़ रहा है, जिस कारण बीमारियां फैलने की आशंका बढ़ गई है।

नियम रखे हैं ताक पर

वहीं, ये लापरवाही आसपास के लोगों पर भी भारी पड़ रही है। कूड़े से उठ रही बदबू से राहगीरों को भी काफी परेशानी हो रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गगहा से जुड़े इस अस्पताल में साफ सफाई का ये अभाव लंबे समय से चल रहा है। नियमानुसार अस्पताल से निकलने वाला कचरा नष्ट किया जाना चाहिए। इसके लिए विभाग की ओर से धन भी आवंटित किया जाता है। इसके बावजूद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हाटा बाजार में नियमों की खुली अवहेलना की जा रही है। यहां से निकलने वाले कचरे में रुई, पट्टी, प्रयोग में लाई गई सिरिंज, एक्सपायर हो गयी दवाएं सहित अन्य कचरा गेट के सामने हाइवे किनारे फैला हुआ है।

वर्जन

खुले में कचरा फेंकना नियमानुसार सही नहीं है। उसे प्रतिदिन नष्ट कर देना चाहिए।

- डॉ। आशुतोष कुमार राय, सीएचसी प्रभारी

Posted By: Inextlive