- पेशेंट्स ने किया हंगामा तब खुली डॉक्टर की पोल

- डॉक्टर के कक्ष में बैठकर दलाल लिख रहा था पर्ची

GORAKHPUR : जिला अस्पताल में दलालों का बोलबाला है। डॉक्टर्स के चैंबर में बैठ कर दलाल उन्हें बाहर की दवाएं लिखने को कहते हैं और डॉक्टर्स पर्ची पर दवा लिख देते हैं। ट्यूज्डे को राजघाट निवासी मरियम ने ये आरोप लगाया। मरियम अपनी मां फरीदा को लेकर ओपीडी के ईएनटी कक्ष (कमरा नं। फ्) में इलाज कराने पहुंची थी। इस पर मरियम व उसकी मां ने हंगामा किया तो मामला एसआईसी तक जा पहुंचा। एसआईसी ने रस्म अदायगी करते हुए वार्निग देकर अगली बार शिकायत आने पर कार्रवाई की बात कही।

डॉक्टर ने दवा लिखी, आपत्ति पर दलाल ने भगाया

सुबह करीब क्क्.फ्0 बजे एसआईसी दफ्तर के बाहर फरीदा अपनी बेटी मरियम के साथ खड़ी थी। आई नेक्स्ट रिपोर्टर ने उनसे पूछा तो उन्होंने बताया कि वे एसआईसी से मिलकर ईएनटी कक्ष के डॉक्टर की शिकायत करना चाहती हैं। उन्होंने बताया कि मरियम के कान में तकलीफ है और उसे तेज दर्द हो रहा है। एक रुपए की पर्ची लेने के बाद वे डॉक्टर को दिखाने गई तो डॉक्टर ने एक छोटी पर्ची पर बाहर की दवा लिख दी। जब फरीदा ने आपत्ति की तो डॉक्टर के पास बैठे युवक ने ये कहते हुए बाहर भगा दिया कि बाहर से दवा ले लीजिए। मामला एसआईसी तक पहुंचा तो तत्काल ईएनटी कक्ष में बैठे दलाल को बुलाया गया। जानकारी हुई तो डॉक्टर अपनी कुर्सी छोड़ कर चले गए। कुछ देर बाद दलाल को एसआईसी के सामने पेश किया गया। एसआईसी ने जब जवाब-सवाल किया तो दलाल की बोलती बंद हो गई। उसने कहा कि वो डॉक्टर को छोड़ने आया था। एसआईसी ने उसे फटकार लगाई और डॉक्टर को सुधरने की हिदायत देकर कार्रवाई पूरी कर दी।

यह गंभीर बात है। आये दिन डॉक्टर्स को हिदायत दी जाती है। इस मामले में एक बार फिर वार्निग दी गई है। यदि दोबारा शिकायत आई तो संबंधित डॉक्टर के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।

डॉ। एचआर यादव, एसआईसी, जिला अस्पताल

Posted By: Inextlive