खाली पद भरिए, बकाया वेतन दीजिए

GORAKHPUR:

जिले में जेई और एईएस का प्रभाव रोकने की कवायद शुरू हो गई है। ट्यूज्डे को इंडियन गवर्नमेंट और यूपी गवर्नमेंट की ज्वाइंट टीम ने ड्रिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल और मेडिकल कॉलेज का इंस्पेक्शन किया। डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में पहुंची टीम को खामियां नजर आई। इंसेफेलाइटिस ट्रीटमेंट सेंटर, इमरजेंसी वार्ड और लैब के इंस्पेक्शन में तैयारी पूरी नहीं मिली। टीम मेंबर्स ने जिला अस्पताल के डॉक्टर्स को खामियां दूर करने को कहा। इसके बाद टीम मेडिकल कॉलेज पहुंची। उन्होंने जेई और एईएस वार्ड, सेंट्रल पैथालॉजी सेंटर, एनआईवी सेंटर का दौरा करने के बाद टीम ने प्रिंसिपल आरपी शर्मा के साथ मीटिंग की। टीम ने प्रिंसिपल को निर्देशित किया सबके सहयोग से काम करें। विभाग में खाली पड़े पद को भरने के लिए प्रपोजल मांगा। उन्होंने जेई और एईएस में काम करने वाले कर्मचारियों के वेतन भुगतान का निर्देश भी दिया। सेंट्रल पैथालॉजी में अलग से पैथालाजिस्ट तैनात करने, तय समय सीमा के अंदर रिपोर्ट देने और एसएमएस के माध्यम से संबंधित डॉक्टर को रिपोर्ट देने को कहा। टीम में नेशनल हेल्थ मिशन लखनऊ के महाप्रबंधक अनिल मिश्रा, नेशनल सेंटर डिजीज कंट्रोल के एडी डॉॅ। दीपेश, डॉ। दीपक, डॉ। कौशल कुमार, डॉ। प्रवीण कुमार, बीआरडीएमसी के प्रिंसिपल डॉ। आरपी शर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive