शाहपुर उपकेंद्र क्षेत्र के पासपोर्ट आफिस कार्यालय के पास पोल से गिरा कर्मचारी बाल-बाल बच गया. पोल के नीचे खड़े लोगों ने उसे जमीन पर गिरने से पहले ही लपक लिया. इससे उसे चोट नहीं आई. प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया है.


गोरखपुर: पासपोर्ट कार्यालय के पास बिजली के तार की क्राङ्क्षसग है। इसे खत्म करने के लिए बिजली निगम काम करा रहा है। निजी एजेंसी को काम सौंपा गया है। सोमवार सुबह तकरीबन 11 बजे एक कर्मचारी शटडाउन लेकर पोल पर चढ़ा था। उसे भूमिगत केबल के बीच की क्राङ्क्षसग जोडऩी थी। अचानक उसे करंट का झटका लगाया। आशंका जताई जा रही है कि आसपास चल रहे जेनरेटर का करंट वापस तार में जाने से झटका लगा।शाहपुर के एसडीओ अमन गुप्ता ने बताया कि निजी कंपनी का कर्मचारी पोल पर चढ़ा था। उसे चोट नहीं आई। आस-पास के प्रतिष्ठान में लगे जनरेटर का बैक करंट आने से कर्मचारी को करंट लगने की आशंका है। सभी को हिदायत दी गई है कि टेस्टर से चेक करने बाद ही पोल पर काम करें।

Posted By: Inextlive