GorakhpurNews: सीएम को लेकर इंस्टाग्राम पर की टिप्पणी, केस दर्ज
गोरखपुर : जो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। आरोपित लोगों में जातिगत विद्वेष फैलाना चाहता है। तहरीर के आधार पर पुलिस केस दर्ज कर आरोपित की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।
ससुरालियों ने महिला को घर में बंद कर पीटा, छह पर केस दर्ज
गोरखपुर: निबही के रहने वाले कैलाश ने बेटी के ससुराल वालों पर केस दर्ज कराया है। सोमवार को पुलिस को दी तहरीर में कैलाश ने बताया कि उसकी बेटी किरन की शादी आठ दिसंबर 2023 को देवरिया जिले के रूद्रपुर थाना क्षेत्र के रामचक निवासी सरवन के साथ हुई थी। शादी के बाद ससुराल जाने पर उसकी बेटी से और दहेज की मांग की जाने लगी।
विरोध करने पर उसे प्रताडि़त किया जाने लगा। 28 अगस्त 2024 को रात नौ बजे पति सरवन, सास किसमती देवी, ससुर खूबलाल और तीन ननद ने मिलकर बेटी से दो लाख रुपये दहेज लाने का दबाव करने लगे। किसी तरह से बातचीत कर मामला शांत हुआ। चार सितंबर 2024 को एक बार फिर मांग करते हुए आरोपितों ने बेटी को कमरे में बंद कर दिया। उसे मारा पीटा, जलाने का प्रयास किया। बेटी ने किसी तरह से भाई को फोन कर घटना की सूचना दी। इसके बाद पीआरवी पुलिस मौके पर पहुंचकर बेटी को मुक्त कराया।
जासं, गोरखपुर : सनहा गांव निवासी आजाद की हत्या के आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीण सोमवार को ग्रामीण विधायक विपिन ङ्क्षसह के आवास पहुंच गए। आजाद के स्वजन ने विधायक से फरार आरोपितों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की। विधायक ने घटना के बारे में जानकारी लेने के लिए थाना प्रभारी खोराबार को मौके पर बुलाया। कार्रवाई की जानकारी लेने के बाद आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी करने का निर्देश दिए। इस संबंध में विधायक ने एसएसपी से भी बात की। जिसपर एसएसपी ने बताया कि युवक की हत्या के मामले में उसकी प्रेमिका समेत एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मुख्य आरोपित के पूना में होने की सूचना है। उसे पकडऩे के लिए पुलिस की एक टीम रवाना की गई है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।