GorakhpurNews: क्रेडिट कार्ड के लिए आया फोन, ओटीपी बताते ही पांच लाख रुपये निकले
गोरखपुर: इसके बाद क्रेडिट कार्ड व ओटीपी नंबर पूछकर रुपये निकाल लिए। मोबाइल फोन पर मैसेज आने पर पीडि़त को जानकारी हुई। सोमवार को तहरीर मिलने पर पीपीगंज पुलिस ने नंबर के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज किया।
नंद कुमार जायसवाल ने पुलिस को बताया कि उनका आइसीआइसीआइ बैंक में खाता है। कुछ दिन पहले उनके मोबाइल नंबर पर क्रेडिट कार्ड लेने के लिए फोन आया तो उन्होंने बैंक से कार्ड ले लिया। इसके 15 दिन बाद उनके मोबाइल नंबर पर दोबारा फोन आया और उसने कहा कि वह बैंक से बोल रहा है। इसके बाद क्रेडिट कार्ड के बारे में पूछते हुए उसने कार्ड नंबर लिया। कुछ देर बाद दूसरे नंबर से फोन कर बोला कि ओटीपी गया है उसका नंबर बताइए। जैसे ही उन्होंने नंबर बताया उनके क्रेडिट कार्ड से पांच लाख रुपये निकल गए। सीओ कैंपियरगंज गौरव त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। साइबर सेल की मदद से आगे की जांच चल रही है।