GorakhpurNews: एम्स के डाक्टरों को मिलेगा पितृत्व अवकाश
गोरखपुर : जूनियर रेजिडेंट को अर्जित अवकाश के आधार पर पहले वर्ष 30 दिन, दूसरे व तीसरे वर्ष 36-36 दिन का अवकाश दिया जाएगा। इसके साथ नौ दिन का शैक्षणिक अवकाश भी मिलेगा। महिला जूनियर रेजिडेंट (अकादमिक) को भारत सरकार के नियमों के अनुसार पाठ्यक्रम के दौरान पूर्ण वेतन के साथ मातृत्व अवकाश मिलेगा। उनके पंजीकरण व प्रशिक्षण की अवधि को ली गई छुट्टी के बराबर अवधि के लिए बढ़ाया जाएगा। उन्हें विस्तारित अवधि के लिए काम करना होगा और उम्मीदवार की अंतिम परीक्षा अगले बैच के साथ आयोजित की जाएगी। कार्यकाल के विस्तार और परीक्षाओं के स्थगन की गणना के उद्देश्य से मातृत्व अवकाश अवधि का मूल्यांकन समान तरीके से किया जाएगा। मातृत्व अवकाश के दिनों की संख्या के लिए पंजीकरण और प्रशिक्षण की अवधि बढ़ाई जाएगी और परीक्षा एक सत्र के लिए स्थगित कर दी जाएगी।
सीनियर रेजिडेंट को पहले वर्ष 24 दिन, दूसरे वर्ष 30 और तीसरे वर्ष 38 दिन का अवकाश मिलेगा। वरिष्ठ रेजिडेंट को शैक्षणिक गतिविधियों जैसे सतत चिकित्सा शिक्षा, कार्यशाला, सम्मेलन, संगोष्ठियों आदि में भाग लेने की अनुमति दी जाएगी। एक वर्ष में सात दिन का विशेष अवकाश दिया जाएगा।