- इंटरनेशनल योगा डे पर दैनिक जागरण और आई नेक्स्ट की ओर से ऑर्गेनाइज होगा प्रोग्राम

- 'योगा से ही होगा स्वस्थ्य भारत का निर्माण' प्रोग्राम में एक्सप‌र्ट्स देंगे टिप्स

GORAKHPUR : दुनिया में व‌र्ल्ड योगा डे सेलिब्रेट किया जा रहा है। इस गोरखपुराइट्स के फेवरेट न्यूजपेपर्स दौरान दैनिक जागरण और आई नेक्स्ट को भी अपने रीडर्स का खास ख्याल है। यही वजह है कि हमने अपने रीडर्स की बेहतर हेल्थ के लिए स्पेशल ट्रेनिंग प्रोग्राम ऑर्गेनाइज किया है। 'योगा से ही होगा स्वस्थ्य भारत का निर्माण' थीम पर ऑर्गेनाइज इस प्रोग्राम में योगा के महारथी गोरखपुराइट्स को योगा से जुड़ी बारीकियां सिखाएंगे। गोरखपुर क्लब में ऑर्गेनाइज होने वाले में अगर आप भी शामिल होना चाहते हैं, तो फिर देर किस बात की है, अपना किट पहनें और फौरन ही योगा ट्रेनिंग लेने के लिए गोरखपुर क्लब की राह पकड़ें।

सुबह 5.30 से स्टार्ट होगा प्रोग्राम

गोरखपुराइट्स की हेल्थ को फिट एन फाइन रखने के लिए ऑर्गेनाइज होने वाले इस प्रोग्राम में डायरेक्ट एंट्री है। इसमें न किसी तरह का एंट्री कार्ड लेने की जरूरत है। प्रोग्राम की शुरुआत सुबह 5.30 पर होगी। इसके बाद योगा ट्रेनर्स के सेशन होंगे, जो योगा के डिफरेंट आयाम और आसनों पर डिस्कशन करेंगे। इतना ही नहीं किस बीमारी के लिए कौन सा योगासन फायदेमंद होगा, उसके लिए स्पेशल टिप्स दिए जाएंगे।

पुष्पांजलि मैरेज हॉल में भी ऑर्गेनाइज होगा कैंप

शक्तिपीठ राजघाट की ओर से भी स्पेशल ट्रेनिंग प्रोग्राम ऑर्गेनाइज किया जाएगा। रुस्तमपुर स्थित पुष्पांजलि मैरेज हॉल में ऑर्गेनाइज होने वाले इस प्रोग्राम में बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक सबको योगा टिप्स दिए जाएंगे। कैंप सुबह 6 बजे से 8 बजे तक ऑर्गेनाइज होगा। आई नेक्स्ट इस इवेंट में एसोसिएट पार्टनर है। कैंप में स्वाती श्रीवास्तव और ज्योति श्रीवास्तव फीमेल्स को बारीकियां सिखाएंगी, वहीं मेल्स को योगा गुरु कैलाश योगा टिप्स देंगे।

यहां भी ऑर्गेनाइज होंगे प्रोग्राम -

- सराफा रेसीडेंसी में सराफा रेसीडेंसी हाउसिंग सोसाइटी और आर्ट ऑफ लिविंग के ज्वाइंट कोऑर्डिनेशन में योगा ट्रेनिंग कैंप सुबह 7 बजे से 8 बजे तक

- गोरखपुर जंक्शन के एसी लाउंज में नरमू आउटडोर शाखा मंत्री एसपी सिंह योगा की बारीकियां सिखाएंगे। सुबह 6.30 बजे से

- सरस्वती शिशु मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सूरजकुंड में योगा डे सेलिब्रेशन सुबह 7 बजे से

- महर्षि संस्थान की ओर से इंडिया के 220 सेंटर्स पर योगा ट्रेनिंग सुबह 8 बजे से

- महर्षि विद्या मंदिर रस्तमपुर में पेरेंट्स, टीचर्स और स्टूडेंट्स के लिए स्पेशल योगा क्लास सुबह 8 बजे से

- डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी के संवाद भवन में योगा ट्रेनिंग प्रोग्राम सुबह 5.30 से

- सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम के बैडमिंटन हॉल में रेलवे एंप्लाइज के लिए योगा ट्रेनिंग प्रोग्राम सुबह 9 बजे से

- एनई रेलवे सीनियर सेकेंडरी स्कूल में योगा स्पेशल प्रोग्राम सुबह 9 बजे से

- स्काउट डेन, डेयरी कॉलोनी में योगा दिवस सेलिब्रेशन सुबह 6.30 से

Posted By: Inextlive