जाम ने तो रुला ही डाला
- बारिश के बाद जाम हुआ गोरखपुर
- डेढ़ घंटे तक सड़कों पर रेंगते रहे वाहन GORAKHPUR : उफ ये जाम। किधर जाऊं, कुछ समझ नहीं आ रहा। बच्चे को स्कूल से लेना है, मगर जाम खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। अब ये जाम रुला रहा है। यह हाल सिर्फ मोहद्दीपुर में खड़े लोगों का नहीं, बल्कि शहर के किसी भी कोने, गली, मोहल्ले और चौराहे पर खड़े लोगों का था। जो दोपहर हुई तेज बारिश के बाद जाम हुए शहर में फंसे थे। जाम इस कदर लगा था कि एक कदम चलना भी मुश्किल हो रहा था। कार, बाइक तो दूर पैदल भी आगे बढ़ना मुश्किल हो रहा था। ट्रैफिक सिपाही मुस्तैद दिख रहे थे, मगर इस भयंकर जाम के आगे वे भी हार माने नजर आ रहे थे। 100 मीटर दूरी तय करने में लगा 30 मिनटजाम की भयावहता का अंदाजा सिर्फ इस बात से लगाया जा सकता है कि लोगों को 100 मीटर दूरी तय करने में 30 मिनट से अधिक का समय लगा। चौराहों पर वाहनों की लंबी कतार लगी थी। मंडे दोपहर एक बजे के करीब अचानक मौसम ने यू टर्न लिया और तेज बारिश शुरू हो गई। करीब एक घंटे तक बरसे बदरा के साथ ही स्कूल में छुट्टी का समय हो गया। इसी बीच नगर निगम की लापरवाही भी वाटर लॉगिंग के साथ उजागर हो गई। मतलब सभी समस्याएं एक साथ तो जाम तो लगना ही था। हल्की बूंदाबांदी के बावजूद पैरेंट्स अपने बच्चों को लेने घर से निकल पड़े। संकरी सड़कों पर जलजमाव के कारण रोड नजर आना बंद हो गई थी। इसी बीच अचानक वाहनों का काफिला काफी बढ़ गया। लोगों ने जाम से बचने के लिए जिधर बाइक टर्न की, कुछ दूर जाने के बाद वहां भी जाम नजर आया।
यहां लगा रहा जाम मोहद्दीपुर, असुरन, गणेश चौराहा, गोलघर, शास्त्री चौराहा, अंबेडकर चौराहा, कचहरी चौराहा, बेतियाहाता चौराहा, हरिओम नगर चौराहा, आरटीओ तिराहा, यूनिवर्सिटी चौराहा, विजय चौराहा, बैंक रोड, छात्रसंघ चौराहा, धर्मशाला चौराहा, रेलवे स्टेशन, अलीनगर, घोष कंपनी, गोरखनाथ, टीपी नगर, रुस्तमपुर, सिटी मॉल तिराहा, काली मंदिर तिराहा