बैंक मस्त, कस्टमर्स पस्त
- शुक्रवार को भी सिटी की एटीएम मशीनों ने नहीं उगले नोट
- बैंकों में नोट एक्सचेंज ना होने पर लोगों को अकाउंट में जमा करने पड़े पैसे GORAKHPUR: दो दिन की एटीएम की बंदी के बाद शुक्रवार को भी एटीएम मशीनें नहीं खुली। इससे एटीएम खुलने का इंतजार कर रहे लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को एटीएम से पैसे न मिलने के चलते सिटी में भी काफी बवाल हुआ। लोग तड़के सुबह जब अपने नजदीकी एटीएम पहुंचे तो शटर डाउन मिला। लोगों को उम्मीद थी कि एटीएम खुलने के बाद वे अपने पुराने रूटीन में आ सकेंगे। लेकिन जब पूरे दिन एटीएम के चक्कर लगाने के बावजूद कहीं भी पैसे नहीं मिले तो पब्लिक का गुस्सा फूट पड़ा। उधर, बैंक वालों का कहना था कि उनके पास अभी करेंसी इतनी मात्रा में नहीं है कि वे एटीएम में भर सकें। दूध, राशन तक के लालेसुबह से ही एटीएम पर पहुंच रहे लोगों में तमाम ऐसे लोग थे जिनके पास पैसे बिलकुल ही खत्म हो चुके थे। कोई सुबह के नाश्ते के लिए दूध खरीदने को लेकर परेशान था, तो किसी के घर राशन की दिक्कत खड़ी हो गई थी। इस दौरान जब एटीएम के शटर डाउन मिले तो लोग बैंकों पर जुटने लगे। हर जगह बस एक ही जवाब मिल रहा था कि इतनी करेंसी ही नहीं आई है कि एटीएम में भरी जा सके। परेशानहाल लोग दिनभर हलकान रहे। कई बैंकों पर तो बवाल की स्थिति भी खड़ी हो गई। लेकिन जल्द ही हालात सुधरने का आश्वासन देकर किसी तरह लोगों को शांत कराया गया।
कोट्स सरकार ने वादा किया था कि शुक्रवार से एटीएम में पैसे आ जाएंगे, लेकिन एटीएम में पैसे ही थे। कई एटीएम के चक्कर लगाए लेकिन हर जगह शटर डाउन दिखे। - रीमा श्रीवास्तव मुझे पैसो की सख्त जरूरत है। लेकिन एटीएम दोपहर तक नहीं खुले। सोचा था दोपहर बाद एटीएम में पैसे आ जाएंगे, लेकिन शाम तक नहीं आए। - अलका शाही सुबह ही मैं इलाहाबाद बैंक के एटीएम आया था। मुझे दूध लेना था, लेकिन एटीएम बंद था। पड़ोसी से उधार लेकर घर के राशन का सामान और दूध लाया। दोपहर तक एटीएम नहीं खुले थे। - डॉ। अनुराग द्विवेदी मुझे खरीदारी करनी है, लेकिन बैंक में न तो एक्सचेंज हुआ और न ही किसी एटीएम से पैसे निकले। आखिर ये समस्या कब तक रहेगी। - विशाल सोनकरसुबह-सुबह मैं नजदीकी एटीएम पर गया। राशन लाना था, लेकिन एटीएम का शटर डाउन था। मजबूरन वापस आना पड़ा। कुछ पैसे 500 और 1000 के नोट थे लेकिन वे भी एक्सचेंज नहीं हुए। गृहस्थी कैसे चलेगी पता नहीं।
- शुभम कुमार पिछले तीन दिनों से पैसे के लिए बहुत दिक्कत है। सोचा दो दिन बाद एटीएम खुल जाएगा, लेकिन बैंक मैनेजर बता रहे हैं कि करेंसी नहीं आई है। - प्रशांत कुमार चौधरी मैं पीएनबी के एटीएम गई थी, लेकिन पैसे नहीं निकले। हॉस्टल की फीस जमा करनी थी। जो पैसे मेरे पास थे वे भी एक्सचेंज नहीं हुए। मजबूरन पैसे अकाउंट में जमा कर दिए। - प्रीति भाई की शादी है। परचेजिंग के लिए छह हजार रुपए पास रखे थे। हजार और पांच सौ के नोट थे। मार्केट में नोट न चलने के कारण बैंक गई लेकिन एक्सचेंज नहीं हुआ। एटीएम भी पहुंची तो शटर डाउन मिला। - प्रिया गुप्ता मैं गोरखपुर यूनिवर्सिटी की छात्रा हूं, वाराणसी में हैंडबॉल का कैंप लगा है। इसके लिए कुछ जरूरी सामान खरीदना था। मेरे पास पैसे नहीं बचे हैं। एक भी एटीएम नहीं खुला है इस कारण पैसे नहीं निकाल पा रही हूं। - रश्मि तिवारी