GORAKHPUR: तमिलनाडू के चेन्नई में हुए क्क्वीं नेशनल लेवल ताइक्वांडो कॉम्प्टीशन में यूपी का जलवा रहा। यूपी को रीप्रजेंट करते हुए गोरखपुराइट्स ने शानदार प्रदर्शन कर ब् गोल्ड समेत क्8 मेडल जीते। गोरखपुर और कुशीनगर के खिलाडि़यों की शानदार परफॉर्मेस की बदौलत यूपी थर्ड पोजीशन पर रही। गोरखपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी संतोष कुमार यादव ने बताया कि यूपी टीम से गोरखपुर के क्8 और कुशीनगर के ब् खिलाडि़यों ने पार्टिसिपेट किया था। सब-जूनियर कैटेगरी में रितेश यादव, शिवम चौरसिया, सौरभ जायसवाल ने गोल्ड मेडल जीता। अभय सिंह, आशुतोष यादव और बिंदू गुप्ता को सिल्वर मेडल मिला। अभिनव सिंह और अंकित सिंह को ब्रांज मेडल मिला। जूनियर कैटेगरी में राहुल चौहान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। सुधार कुमार यादव, अजीत गुप्ता को सिल्वर मेडल और अंकित यादव, आयुष राव, साई सामर्थ सिंह, ऋषिकांत यादव को ब्रांज मेडल मिला। सीनियर कैटेगरी में आदित्य पाल को सिल्वर मेडल और सौरभ ओझा, दीपक मद्धेशिया को ब्रांज मेडल मिला।

Posted By: Inextlive