-मेडल जीतने वाले दोनों एथलीट का हुआ सम्मान

-जूनियर नेशनल में जीता ब्रांज मेडल, एक ने यूपी तो दूसरे ने बिहार को किया रीप्रजेंट

-दोनों एथलीट करते हैं यूनिवर्सिटी के ग्राउंड पर प्रैक्टिस

GORAKHPUR: गोरखपुर को खिलाडि़यों की जननी कहा जाता है। तभी रेसलिंग, हॉकी, कबड्डी, बास्केटबाल समेत कई गेम में खिलाड़ी देश का नाम रोशन कर चुके हैं और लगातार कर रहे हैं। इसी क्रम में सिटी के दो एथलीट ने सुविधा न होने के बावजूद शानदार प्रदर्शन करते हुए नेशनल लेवल कॉम्प्टीशन में ब्रांज मेडल जीता। ये मेडल सिर्फ यूपी के खाते में नहीं बल्कि बिहार की झोली में भी गिरे हैं। गोरखपुर में प्रैक्टिस करने वाले मनोज यादव ने यूपी को रीप्रजेंट किया और श्रवण कुमार ने बिहार को। इन दोनों ही एथलीट को उनके कोच और सीनियर खिलाडि़यों ने संडे को सम्मानित किया।

आंध्र प्रदेश में जीता मेडल

ख्म् से फ्0 नवंबर के बीच आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में जूनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप आयोजित की गई। जिसमें सभी स्टेट की टीम ने पार्टिसिपेट किया। डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी के ग्राउंड पर कोच संतोष यादव और रमेश प्रसाद की देखरेख में प्रैक्टिस कर रहे एथलीट में श्रवण कुमार और मनोज यादव ने भी ट्रायल दिया। जिसके बाद श्रवण कुमार का सेलेक्शन बिहार टीम और मनोज यादव का सेलेक्शन यूपी टीम में हो गया। जूनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में यूपी को रीप्रजेंट करते हुए मनोज यादव ने क्0 किमी वाक रेस में शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्म् मिनट ख्ख् सेकेंड में पूरी कर ब्रांज मेडल जीता। वहीं बिहार को रीप्रजेंट करते हुए श्रवण कुमार ने क्भ्00 मीटर रेस को ब् मिनट म् सेकेंड में पूरा कर ब्रांज मेडल जीता। मनोज ने लास्ट इयर भी जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल जीता था। संडे को यूनिवर्सिटी के ग्राउंड पर कोच संतोष यादव, रमेश प्रसाद, वीरेंद्र पासवान ने दोनों एथलीट को प्राइज देकर सम्मानित किया। इस मौके पर जनार्दन यादव, पप्पू तिवारी, चंदन मिश्र, विनोद यादव, रवि सिंह, राजेश आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive