GORAKHPUR: कई दिन की उमस भरी गर्मी से मंगलवार को गोरखपुराइट्स को राहत मिल गई। मई माह में पहली बार मेहरबान हुए बादलों ने जमकर बारिश की। इससे न सिर्फ टेंप्रेचर अचानक डाउन हो गया बल्कि लोगों को तेज धूप से भी राहत मिली। सुबह ब् बजे के आसपास तेज हवा के साथ शुरू हुई झमाझम बारिश का सिलसिला कई घंटे तक चलता रहा। मौसम विभाग में रुक-रुक कर हो रही बारिश पिछले सालों के अनुसार मई माह की औसत बारिश के करीब है। ट्यूज्डे को फ्0.ख् मिमी बारिश रिकार्ड की गई।

अचानक लुढ़क गया पारा

मई माह की शुरुआत के साथ ही लोगों के माथे से पसीना निकलना बंद नहीं हो रहा था। तेज धूप चेहरा जला रही थी तो उमस ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया था। मगर मंगलवार को अचानक मौसम ने यू टर्न लिया। सुबह-सुबह तेज हवा के साथ हुई बारिश ने मौसम को अचानक चेंज कर दिया। मंडे को जहां मैक्सिमम टेंप्रेचर फ्8.फ् डिग्री सेल्सियस था वहीं ट्यूज्डे को यह घट कर फ्ख्.7 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। यह मई माह का सबसे ठंडा दिन रहा। मैक्सिमम के साथ मिनिमम टेंप्रेचर भी डाउन हुआ। मंडे को जहां मिनिमम टेंप्रेचर ख्फ्.म् डिग्री सेल्सियस था, वहीं ट्यूज्डे को यह घट कर क्9.ब् डिग्री सेल्सियस पहुंच गया।

Posted By: Inextlive