- सिटी के होटल्स, रेस्टोरेंटस से लेकर पार्को में होगी भीड़

GORAKHPUR: कुछ ही घंटों बाद 2016 को अलविदा कर लोग नए साल का वेलकम करेंगे। शनिवार देर रात 12 बजे के बाद से ही एक दूसरे को विश करने का दौर शुरू हो जाएगा। गोरखपुराइट्स ने भी न्यू इयर को वेलकम करने की तैयारी कर ली है। सिटी के होटल्स, रेस्टोरेंट्स क्लब्स आदि जगहों पर नए साल के सेलिब्रेशन के लिए जहां विशेष इंतजाम किए गए हैं। वहीं, टूरिस्ट स्पॉट्स के लिए लोगों ने अपनी प्लानिंग शुरू कर दी है।

डूब जाएंगे मस्ती में

नए साल के जश्न में डूबने के लिए हर वर्ग के लोग पूरी तरह तैयार हैं। यंगस्टर्स जहां सिटी के आसपास एरिया में जाकर सेलिब्रेशन का मन बना रहे हैं। वहीं विथ फैमिली कपल्स सिटी के रेस्टोरेंट्स, होटल्स और पार्क में न्यू इयर सेलिब्रेट करने की तैयारी में हैं। उधर होटल्स, रेस्टोरेंट्स संचालक की तरफ से भी तैयारियां कर ली गई हैं। सिटी के शिवाय होटल में साउथ इंडियन डिशेज से लेकर तमाम वैरायटी परोसे जाने की तैयारी की गई है। वहीं विजय चौक स्थित चौधरी स्वीट हाउस में स्वीट्स और डिशेज की ढेरों वेरायटी मौजूद रहेंगी।

रेलवे भी तैयार

उधर रेलवे की तरफ से भी न्यू इयर को लेकर खास तैयारियां हैं। रेल म्यूजियम में न्यू इयर के मौके पर खाने पीने के खास इंतजाम किए गए हैं। रेल म्यूजियम प्रभारी वीके गुप्ता ने बताया कि यहां के रेस्टोरेंट में डिशेज के अलावा बच्चों के लिए विशेष इंतजाम हैं। वहीं, एक जनवरी को संडे होने के चलते होने वाली भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

हाइवे हो सकता है जाम

न्यू इयर के मौके पर एनएच-28 पर सुबह से लेकर देर शाम तक जाम की पूरी संभावना है। इस दिन सुबह से ही कुशीनगर, बुढि़या माई मंदिर सहित विनोद वन घूमने वालों की भीड़ उमड़ पड़ती है। इसे देखते हुए पुलिस ने भी अपनी तैयारी कर ली है।

इन पार्को में होगी जबरदस्त भीड़

- रेल म्यूजियम

- अंबेडकर पार्क

- विंध्यवासिनी पार्क

- इंदिरा बाल विहार पार्क

- नौका विहार

- गोविंद पंत पार्क

गोरखपुर क्लब में भी मचेगा धमाल

वहीं, गोरखपुर क्लब के सदस्यों की तरफ से न्यू इयर प्रोग्राम की तैयारी है। एक जनवरी को गोरखपुर क्लब में रात 8.30 बजे से न्यू इयर सेलिब्रेशन आयोजित किया जाएगा। क्लब के महासचिव अरविंद नाथ तिवारी ने बताया कि इस बार कार्यक्रम में मुंबई के कलाकार डांस और संगीत की प्रस्तुतियां देंगे। इस प्रोग्राम में सिर्फ क्लब मेंबर्स व उनके परिजन ही शामिल हो सकते हैं।

कोट्स

न्यू इयर सेलिब्रेशन के लिए विथ फैमिली रेस्टोरेंट में जाने की प्लानिंग कर चुके हैं। 2017 का वेलकम शानदार तरीके से करेंगे।

- डॉ। राहुल राय, डायरेक्टर, लिटिल स्टार एकेडमी

न्यू इयर पर सेलिब्रेशन की तैयारियां कर ली हैं। विथ फैमिली हम सभी नए साल का स्वागत करेंगे।

- विजेता सिंघानिया, सदस्य, इनरव्हील क्लब होराइजन

Posted By: Inextlive