खूब दौड़े गोरखपुराइटस, जोश-जुनून के साथ बढ़े कदम
गोरखपुर (ब्यूरो)। सुबह 7:15 बजे सबसे पहले 21 किलोमीटर का फ्लैग ऑफ किया गया तो हाफ मैराथन के पार्टिसिपेंट्स जोश के साथ दौड़ पड़े। एक तय समय के बाद क्रमश: 10, 05 और 02 किलोमीटर की रेस को फ्लैग ऑफ करके रवाना किया गया। फ्लैग ऑफ के बाद अलग अलग कैटेगरी में लौटकर आने वाले तीन पार्टिसिपेंट्स को चेक देकर उपहार के साथ सम्मानित किया गया। हेल्थान में डॉक्टर, स्टूडेंट्स, एंटरप्रेन्योर्स और मार्निंग वॉकर्स समेत हजारों पार्टिसिपेंट्स ने शामिल होकर रेस लगाई। पुलिस बैंड ने देशभक्ति की धुन बजाकर सभी में जोश भरने का काम किया।अलग-अलग कैटेगरी में फ्लैग ऑफ
चार अलग-अलग कैटेगरी (दो, पांच, दस और 21 किमी.) में आयोजित हेल्थॉन का फ्लैग ऑफ मेयर गोरखपुर डॉ। मंगलेश श्रीवास्तव, गोरखपुर यूनिवर्सिटी की वीसी प्रो। पूनम टंडन, एडीजी जोन अखिल कुमार, नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल, आरटीओ रामवृक्ष सोनकर, आरएसओ आले हैदर, एनसीसी के डिप्टी कमांडर कर्नल विशाल दुबे, ऐश्प्रा समूह के डायरेक्टर एवं समाजसेवी अतुल सराफ, टोरेंट गैस के वीपी संजय शर्मा, स्टेपिंग स्टोन इंटर कॉलेज के डायरेक्टर राजीव गुप्ता, आईएमए की इलेक्टेड प्रेसीडेंट डॉ। स्मिता जायसवाल, दैनिक जागरण गोरखपुर के एजीएम प्रवीण कुमार, दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के रीजनल एडिटर श्याम शरण श्रीवास्तव ने किया। सुबह 5 बजे यूनिवर्सिटी पहुंचे पार्टिसिपेंट्स
हेल्थॉन में शामिल होने के लिए गोरखपुराइट्स मेें गजब का जोश देखा गया। सुबह 5 बजे से ही गोरखपुर यूनिवर्सिटी कैंपस में पार्टिसिपेट्स ने आना स्टार्ट कर दिया। संडे को फंडे बनाने के लिए लोग अकेले और ग्रुुप में गोरखपुर यूनिवर्सिटी पहुंचे। बीते दो दिन में जो लोग बिब लेने से रह गए थे। उन्होंने बिब काउंटर पर जाकर बिब ली और पिन के सहारे बिब को फ्रंट में लगाकर जोश के साथ दौड़ लगाई। संडे होने के चलते कई लोगों ने अपनी फैमिली संग आकर पार्टिसिपेट किया। रेस खत्म करके आने के बाद स्टेडियम के अंदर मंच पर हो रहे प्रोग्रास का आनंद लिया। अलग अलग एक्टिविटी के विनर्स को गोरखपुर यूनिवर्सिटी की वीसी प्रो। पूनम टंडन, चिल्लूपार विधायक राजेश त्रिपाठी, सहजनवां विधायक प्रदीप शुक्ला, सीएमओ आशुतोष दुबे, टोरेंट गैस के वीपी संजय शर्मा और दैनिक जागरण गोरखपुर के जीएम प्रवीण कुमार ने प्राइज देकर समानित किया।ऐसे तय किए गए विनर्स
रेस की सभी कैटेगरी में पार्टिसिपेट्स को पहïनने के लिए बिब दी गई थी। बिब और पार्टिसिपेंट्स की परफार्मेंस की मॉनीटरिंग के लिए लैग ऑफ प्वाइंट से लेकर रेस के रूट पर कई स्थानों पर कैमरे और इलेक्ट्रानिक स्कैनिंग डिवाइस को लगाया गया था। जहïां टेक्निकल टीम भी मौजूद थी, जो पार्टिसिपेंट के हïर कदम की मॉनिटरिंग कर रहïी थी। वहïीं बिब के रिकॉर्ड और डाटा के बेस पर ही तीनों कैटेगरी में विनर्स डिक्लेयर किए गए। 05, 10 और 21 किमी में पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वाले पार्टिसिपेंट्स को प्राइज दिया गया। बताते चलें कि सभी कैटेगरी में तीनों स्थान पर मेल और फीमेल पार्टिसिपेंट्स को अलग अलग सिलेक्ट किया गया। इनके अलावा बिब पहनकर रेस पूरी करने वाले हर पार्टिसिपेंट को मेडल प्रदान किए गए। जिससे उनका उत्साहï और विश्वास भी बढ़ गया।फिटनेस के इस आयोजन में शामिल होकर अच्छा लगा। दैनिक जागरण समूह का आईनेक्स्ट अखबार हमेशा नए प्रयोग करता है। स्वास्थ्य हित में आयोजित किया गया यह कार्यक्रम बहुत अच्छा है। मेरी शुभकामनाएं।डॉ। मंगलेश श्रीवास्तव, मेयर गोरखपुर विश्वविद्यालय के ग्राउंड में आईनेक्स्ट के इवेंट के दौरान गोरखपुराइट्स में बहुत अच्छा उत्साह देखने को मिला। पीएम की फिट इंडिया की जो मुहिम है, दैनिक जागरण आईनेक्स्ट उसे फॉलो कर रहा है। हेल्थ अवेयरनेस को लेकर यह बेहतरीन पहल है। प्रो। पूनम टंडन, वीसी, गोरखपुर विश्वविद्यालय
रनिंग सभी के फायदेमंद है। हेल्थॉन में छोटे से बड़ों सभी ने पार्टिसिपेट किया। बिल्कुल उत्साह और जश्न जैसा माहौल था। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने हेल्थ पर आधारित कार्यक्रम किया। सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम रहे। अखिल कुमार, एडीजी जोनदैनिक जागरण आईनेक्स्ट की फिटनेस एक्टिविटी हेल्थॉन बहुत ही शानदार पहल है। बहुत सारे लोग बहुत सुबह उठकर दौडऩे आए हैं। यह अपने आप में सुखद है। सभी विजेताओं और उपविजेताओं को मेरी शुभकामनाएं। अतुल सराफ, डायरेक्टर ऐश्प्रा समूह दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की तरफ से हेल्थान कार्यक्रम से सेहत के प्रति लोगों में अवेयनेस आएगी। बहुत खुशी है कि स्वास्थ्य को लेकर हॉफ मैराथन का आयोजन जिले में हुआ। भीड़ को देखकर लगा लोग सेहत प्रति सचेत हैं। अजय सिंह उर्फ टप्पू, अध्यक्ष, जिला एथलीट संघ दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ओर से अवेयनेस के काफी प्रोग्राम होते हैं। इसमें लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। सेहत के प्रति अवेयनेस के ऐसे प्रोग्राम होते रहने चाहिए। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट परिवार को बधाई। प्रदीप शुक्ला, सहजनवां विधायकभागदौड़ और टेंशन भरी लाइफ में लोगों को हेल्थान के माध्यम से हेल्थ के प्रति अवेयर करने का बेहतरीन तरीका है। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट का कार्यक्रम काफी अच्छा रहा। ऐसे आयोजनों की बेहद जरूरत है। राजेश त्रिपाठी, विधायक चिल्लूपार
अगर आपको फिट और हेल्दी रहना है तो अपने लिए टाइम निकालना ही होगा। जो लोग नियमित रनिंग करते हैैं, उनमें एनर्जी लेवल हाई रहता है। हर किसी के लिए नियमित एक्सरसाइज जरूरी है। डॉ। स्मिता जायसवाल, इलेक्टेड प्रेसीडेंट, आईएमए गोरखपुर स्वास्थ्य के लिए हॉफ मैराथन जैसी प्रतियोगिताओं का होना बहुत आवश्यक है। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की तरफ से इस आयोजन से लोगों में स्वास्थ्य के प्रति काफी अच्छा संदेश गोरखपुराइट्स में गया। संजय शर्मा, वीपी टोरेंट गैसदैनिक जागरण आईनेक्स्ट के इनीशिएटिव सभी को आकर्षित करते है। पहली बार आर्गनाइज हेल्थॉन बहुत ही शानदार तरीके से हुआ। निश्चय ही काफी दिनों से तैयारी चल रही होगी। हेल्थ आधारित यह आयोजन आने वाले समय में नए कीर्तिमान स्थापित करेगा। अनूप सराफ, डायरेक्टर ऐश्प्रा समूह एक ऐसी सुबह जिसमें लग रहा था कि पूरा शहर उमड़ पड़ा हो। इस मैराथन से शहर के लोगों के लिए अच्छा संदेश गया है। हर तरफ इस मैराथन की चर्चा ही नहीं तारीफ भी हो रही है। राजीव गुप्ता, स्टेपिंग स्टोन इंटर कॉलेज इस भागदौड़ जिंदगी में हेल्थ ओके मल्टीन्यूट्रिशन सभी को लेनी चाहिए। अपने स्वास्थ्य के प्रति सभी को ध्यान देने की जरूरत है। जब हेल्थ ओके रहेगा तो सब ओके होगा। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की हेल्थ से जुड़ी पहल काफी अच्छी है। अमन दीक्षित, हेल्थ ओकेहेल्थॉन, देखा जाए तो एक बहुत बड़ा इवेंट है। इसमें एक साथ शहर के हजारों लोगों ने पर्टिसिपेट करके अपना उत्साह दिखाया, जिससे समाज में लोगों को हेल्थ के लिए कुछ करने का मैसेज भी था। राहुल विश्वकर्मा, असिस्टेंट ब्रांड मैनेजर, फ्यूरो अपनी कॉलेज टाइम में मैं भी एक एनसीसी कैडेड था। फिलहाल मैं आईटी सेक्टर में हूं तो मुझे घर से ही काम करना होता है। आज सालों बाद मुझे दौडऩे का मौका देने के लिए दैनिक जागरण आईनेक्स्ट को थैंक्स।अखिल मिश्रा, सोसाइटी टी पार्टनरलगभग हर एज के लोगों को यहां एक साथ इतने अनुशासन में देखकर बहुत अच्छा लगा। सभी में एक जुनून दिखा। अपनी सेहत के लिए ये जुनून हर रोज होना चाहिए। डॉ। नवनीत जयपुरिया, डायरेक्टर जयपुरिया मेडिकल एंड रिसर्च सेंटरदैनिक जागरण आईनेक्स्ट के साथ जुड़ कर मुझे बहुत अच्छा लगता है, क्योंकि यह हमेशा लोगों के लिए कुछ अलग करता है। हेल्थॉन सेहतमंद बने रहने के लिए एक बहुत अच्छी पहल है.जब बात फिटनेस की हो तो सभी को आगे आना चाहिए। सुप्रिया द्विवेदी, ऑनर रंगरेजा रेस्टोरेंटमेरी तरफ से दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की पूरी टीम को बहुत बधाई कि उन्होंने ऐसा इवेंट आयोजित किया। आज जो गोरखपुराइट्स में उत्साह दिखा वो हमेशा दिखनी चाहिए। नितिन मातनहेलिया, डीपी मोटर्सरोज के बिजी लाइफ में हम अपने हेल्थ के लिए कुछ नहीं कर पाते। डीजे आईनेक्स्टस के इस प्रोग्राम के वजह से कम से कम एक सुबह तो हेल्थ के नाम हुआ। जिसमें फिटनेस के साथ फन का भी अच्छा मिश्रण था। राजेश श्रीवास्तव, ओनर, सिप्ला फार्मा। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट जब भी कोई कार्यक्रम करता है, ऐसे ही शमा बांध देता है। जैसे एक सुबह सभी लोगों ने दौड़ लगाएं वैसे ही इसे हर रोज अपनी रूटीन में शामिल करना चाहिए ताकि अपने आप को फिट रख सके। सिद्धार्थ दुबे, स्टोरियो टी एंड बेवरेज