कहीं गम से आंखें नम, कहीं गुस्से में जलाया पुतला
GORAKHPUR: आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को गोरखपुराइट्स ने जहां सोमवार को श्रद्धांजलि दी तो गुस्से में आतंकियों का पुतला भी जलाया। शहर के हुमायूंपुर चौराहे से अश्वनी श्रीवास्तव के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने कैंडिल मार्च निकाला। आशुतोष श्रीवास्तव की देखरेख में निकला मार्च हुमायूंपुर चौराहे से चलकर गोरखनाथ मंदिर के मुख्य द्वार पर खत्म हुआ। इसी क्रम में एबीवीपी यूनिवर्सिटी इकाई की तरफ से चेतना तिराहे पर श्वेत पट्टी बांध दीप जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर योगेश्वर नाथ पांडेय, राघवेंधर प्रताप सिंह, अभिषेक हरि सिंह, दीपक कुमार यादव, उमंग सिंह, मनीष यादव, नेहा मणि समेत सैकड़ों पदाधिकारी मौजूद रहे। वहीं यूनिवर्सिटी का एक समूह मेन गेट पर एकत्रित होकर आतंकवाद का पुतला फूंका। पीएमएस एकेडमी में श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर संस्था के निदेशक मस्तराज शाही समेत स्टूडेंट्स और टीचर्स मौजूद रहे। इसी क्रम में आम आदमी पार्टी गोरखपुर की तरफ से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन संयोजक राजेश पांडेय, वैभव जायसवाल, सतीश शुक्ला, आनंद अग्रहरी, अरुण श्रीवास्तव, फूलवदन शामिल रहे।