अपनी पसंद का घर, बजट पर निर्भर
- अपने बजट और चाहत के मुताबिक बनवा सकते हैं विला
- एक हजार स्क्वॉयर फिट के लिए मिनिमम 25 लाख करने होंगे खर्च GORAKHPUR: जमाना बदलने के साथ ही लोगों के रहन-सहन और तौर तरीके भी बदलने लगे हैं। खुद को सेफ रखने के लिए लोग अपनी जमीन पर घर बनाना पसंद करते हैं। फ्लैट कल्चर तो इन दिनों हावी है, लेकिन गोरखपुर में अपनी जमीन लेकर घर बनाना अब लोगों की पहली पसंद बनती जा रही है। लोगों की डिमांड को देखते हुए शहर के बिल्डर्स ने भी उनके मनमाफिक घर डिजाइन करने शुरू कर दिए हैं। गोरखपुराइट्स को विलाज की सौगात नए साल से मिलेगी। जैसा बजट, वैसा घरविलाज की खास बात यह है कि यह इंडिविजुअली डिजाइन किए जाते हैं। लोगों को जिस तरह का घर पसंद है, उस हिसाब से उनका बजट तय होता है। इसकी मिनिमम रेंज 2700 रुपए स्क्वॉयर फिट से शुरू होती है। इस पैसे में वेंडर्स घर को वेल फर्निष्ड घर सौंपेंगे। इस तरह एक हजार स्क्वॉयर फिट वाले घर की कीमत मिनिमम 25 लाख रुपए तक पहुंचती है। इसकी लास्ट रेंज कोई नहीं है, क्योंकि लोग इसमें अपने मन मुताबिक पैसा देकर उसके हिसाब से फिनिशिंग और लुक दे सकते हैं।
रेडी टू यूज होते हैं विलाइन दिनों विला कल्चर देश में हावी होने लगा है। इनकी सबसे अच्छी और खास बात यह है कि यह रेडी टू यूज होम होते हैं। इसमें घर तो मिलता ही है, साथ ही जमीन भी अपनी होती है। इसके साथ ही घर को बनाने के लिए लोगों को टेंशन लेने की जरूरत भी नहीं पड़ती। इंफ्रास्ट्रक्चर और इससे जुड़े लोग अब इस पर फोकस कर रहे हैं और आगे वह इस प्रोजेक्ट को लांच करने की तैयारी में हैं।
वर्जन शहर में विला कल्चर धीरे-धीरे आ रहा है। बिल्डर्स भी इसे नेक्स्ट ईयर से लांचिंग की तैयारी में हैं। इसमें अगर किसी को 1000 स्क्वॉयर फीट, विला बनवाना है, तो इसके लिए उन्हें 25 से 30 लाख रुपए खर्च करने पड़ेंगे। - अभिषेक पांडेय, वीएल बालाजी इंफ्रा एंड डेवलपर्स प्रा.लि। गोरखपुर में विला की मांग धीरे-धीरे बढ़ रही है। इस वजह से अब बिल्डर्स इस पर भी विचार करने लगे हैं। पहले गोरखपुर में लोग जमीन खरीदकर खुद से घर बनवाते थे, लेकिन अब लोगों की सोच में बदलाव आ रहा है। इससे यहां का बाजार तेज होगा। योगेश मणि त्रिपाठी, वीएल बालाजी इंफ्रा एंड डेवलपर्स प्रा.लि।