डिब्बा पैक मिठाईयों से मनी दीपावली
- मिलावटखोरी के डर से मिठाई बाजार में पसरा रहा सन्नाटा
- शुद्धता और रेट के चलते डिब्बा पैक मिठाईयों की खूब हुई खरीदारी GORAKHPUR: मिलावटखोरी के डर से इस बार की दीपावली में डिब्बा पैक मिठाईयों की जबरदस्त डिमांड रही। एक-दूसरे को गिफ्ट देने से लेकर घर तक में इस्तेमाल करने के लिए लोगों ने पैक मिठाइयों को ही ज्यादा पसंद किया। इससे इस बार मिठाईयों का बाजार कुछ हद तक सूना पड़ गया। दीपावली पर्व को लेकर व्यापारियों ने खास तैयारी की थी, लेकिन गोरखपुराइट्स के बदले ट्रेंड ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया। सोनपापड़ी व रसगुल्ले रहे फेवरेटबता दें, दीपावली आदि त्योहारों पर मिलावटखोर सक्रिय हो जाते हैं। ऐसे में खाने-पीने की चीजों में नकली दूध, खोवा व अन्य आइट्मस की भरमार हो जाती है। इसे लेकर प्रशासन की ओर से लगातार एक हफ्त से कार्रवाई भी की जा रही है। इसे देखते हुए इस बार शहरवासियों ने डिब्बा पैक सोनपापड़ी और रसगुल्लों को अधिक पसंद किया। मिठाईयों की दुकानों पर भी रेडिमेड मिठाईयों की ही डिमांड रही।
सस्ता और अच्छाइन डिब्बा पैक मिठाईयों में मिलावटखोरी के चांस तो काफी कम रहे ही, साथ ही इनके रेट भी बेहद कम थे। इस वजह से लोगों ने इसे और अधिक पसंद किया। इसके अलावा कुछ ब्रांडेड कंपनियों ने दीपावली पर स्पेशल स्कीम भी पेश कीं।