'लेफ्ट लेन खाली रखें जाम करने या एम्बुलेंस का रास्ता रोकने पर 10 हजार रुपए का जुर्माना वसूला जाएगा'. ये ऑडियो डेली गोरखपुर के 18 चौराहों पर गूंजता है. लेकिन यहां के लोग इस ऑडियो को भी अनसुना कर चौराहे पर सबसे आगे पहुंचने के लिए लेफ्ट लेन जाम कर देते हैं. जबकि ट्रैफिक रूल्स के मुताबिक चौराहे की लेफ्ट लेन इमरजेंसी सेवाएं जैसे एम्बुलेंस फायर ब्रिगेड और पुलिस के लिए खाली रखी जाती है. ताकि इमरजेंसी होने पर ये गाडिय़ां आराम से फर्राटा भरते हुए निकल जाएं और बायीं ओर जाने वालों का भी मूवमेंट आसानी से होता रहे पर लेफ्ट लेन को लेकर गोरखपुराइट्स गंभीर नहीं हैं और उनका अडियल रवैया ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए राइट नहीं है.


गोरखपुर (ब्यूरो).गोरखपुर में जाम की समस्या से निपटने के लिए शहर के प्रमुख 18 चौराहों पर कैमरे लगाए गए हैं। साथ ही इन चौराहों की निगरानी और मॉनिटरिंग आईटीएमएस से हो रही है। चौराहों पर ट्रैफिक रूल्स याद दिलाने के लिए लगातार स्पीकर में ऑडियो बजता रहता है। हैरान कर देने वाली बात ये है कि ऑडियो से चेतावनी सुनने और सामने कैमरा लगा देख भी लोग चौराहे पर गलतियां कर रहे हैं। गणेश चौक पर ऐसा दिखा नजारा


बुधवार को करीब 2.15 बजे गणेश चौक पर पार्क रोड से आने वाली रोड पर रेड सिग्नल की वजह से गाडिय़ां रुकी हुई थीं। इसमे कई बाइक सवार चौराहे पर सबसे आगे पहुंचने के चक्कर में लेफ्ट लेन जाम किए पड़े थे। जबकि कई लोग पीछे से हॉरन बजा रहे थे और बोल रहे थे भाई गाड़ी किनारे कर लो तो मैं इधर से गोलघर की तरफ निकल जाउं। इसको लेकर दोनों के बीच नोक झोंक भी हो रही थी। यूनिवर्सिटी चौक पर भी लेफ्ट लेन जाम

करीब 2.25 बजे यूनिवर्सिटी चौक पर भी गजब नजारा दिखा। यहां पर चौराहे पर हर तरफ से आने वाली रोड पर लोग लेफ्ट लेन में घुसते दिखे। यूनिवर्सिटी चौक पर रेड सिग्नल की वजह से डीडीयू की तरफ से आने वाली रोड पर सभी गाडिय़ां लाइन से खड़ी थीं। वहीं कई लोग लाइन में पीछे नहीं आगे लगने के चक्कर में लेफ्ट लेन में अपनी गाडिय़ां घुसा रहे थे। फैक्ट एंड फीगर लेफ्ट लेन जाम करने पर जुर्माना- 10,000आईटीएमएस से चौराहों की हो रही निगरानी - 18सबसे अधिक भीड़ वाले चार चौराहेअसुरन चौक, मोहद्दीपुर, नौसड़, ट्रांसपोर्ट नगरभीड़ वाले चौराहे से एक मिनट में निकलती हैं गाडिय़ां- 150शहर में दौड़ रहीं गाडिय़ां - 6 लाख के करीब लेफ्ट लेन एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड और पुलिस के साथ ही बाएं जाने वाले लोगों के लिए खाली रखनी होती है। लेफ्ट लेन को खाली रखने के लिए चौराहे पर ऑडियो से चेतावनी भी दी जा रही है। जो लोग नहीं मान रहे हैं, अब वार्निंग नहीं उनका चालान काटा जाएगा।डॉ। एमपी सिंह, एसपी ट्रैफिक

Posted By: Inextlive