दो साल कोरोना संक्रमण के कारण होली न खेल पाने वाले गोरखपुराइट्स ने इस बार सारी कसर निकाल ली. कोरोना के डर से आजाद होकर लोगों ने फगुआ गीतों और डीजे की धुन जमकर अबीर-गुलाल उड़ाया होलिका दहन के साथ ही होली की शुरुआत हो गई. यह सिलसिला शनिवार देर दोपहर तक जारी रहा.


गोरखपुर (ब्यूरो)। शनिवार की सुबह होते ही होरियारों का जोश बढ़ा और पूरा शहर रंगों के आगोश में आ गया। हर रंग में रंगे होरियारों का उत्साह देखने लायक था। जगह-जगह रंग, अबीर-गुलाल से आसमां सतरंगी हुआ। वहीं, रंग भरी पिचकारी लिए बच्चे और युवाओं की टोली अपने ही अंदाज में सड़कों पर निकली। शहर की हर गली, मोहल्ला और चौराहे खुशियों के रंग से सराबोर दिखे। डीजे पर थिरके लोग होली में हर कोई रंग और गुलाल लगाकर प्यार का इजहार किया। साथ ही तरह-तरह के गीतों के साथ बच्चे ओर युवा खूब थिरके। शहर के थानों में पुलिसकर्मियों ने होली मनाई, एक दूसरे का रंग गुलाल लगाकर गले मिले। वहीं, डीएम आवास, कमिश्नर आवास आदि सरकारी आवासों पर भी अफसर और कर्मचारियों ने जमकर होली मनाई।भगवान नरसिंह शोभायात्रा से शामिल हुए सीएम, जमकर उड़ाए अबीर-गुलाल
होली के पावन पर्व पर शनिवार सुबह घंटाघर से निकली भगवान नरसिंह की शोभायात्रा में सीएम योगी आदित्यनाथ शामिल हुए। शोभायात्रा सुबह 9.30 बजे निकली। इस अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा की हमें इस त्यौहार को पवित्रता के साथ मनाना चाहिए। वर्तमान समय के रंगों में विभिन्न प्रकार के रासायनिक पदार्थ सम्मिलित रहते हैं और ऐसे में अगर हम इसका दुरुपयोग करेंगे तो कहीं चेहरा साफ करते हुए चेहरे की चमड़ी भी ना छिल जाए ऐसी भी उन्होंने चुटकी ली। इसके पूर्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक अनिल ने भी तीज त्योहारों की पवित्रता पर बल दिया और सबको इस पवित्र त्यौहार की हार्दिक शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के अंत में भगवान नरसिंह की भव्य आरती मुख्य अतिथि द्वारा संपन्न कराई गई। आरती के समय ढोल, नगाड़े ,शंख व उद्घोष के द्वारा समस्त वातावरण गुंजायमान हो गया। तत्पश्चात सीएम व अन्य अतिथि गण फूल, अबीर-गुलाल उड़ाकर होली खेली, जिसके बाद शोभायात्रा की शुरुआत हुई।

Posted By: Inextlive