- जलती गर्मी में गोरखपुराइट्स कर रहे पहाड़ी इलाकों का रुख

GORAKHPUR : माथे से टपकता पसीना, और चेहरा झुलसाती धूप में भी गोरखपुराइट्स गर्मी में सर्दी का अहसास कर रहे हैं। क्योंकि इस आग बरसाती गर्मी से बचने के लिए गोरखपुराइट्स श्रीनगर की बर्फीली पहाड़ी और नैनीताल की हसीन वादियों की सैर को तरजीह दे रहे हैं। अपने बिजी शेड्यूल से समय निकाल कर गोरखपुराइट्स विद फैमिली टूर का प्लान बना रहे हैं। बल्कि यूं कहें कि अधिकांश गोरखपुराइट्स टूर पर निकल चुके हैं। जो लोग अभी नहीं गए हैं, उनकी प्लानिंग लास्ट स्टेज पर है। मगर इस साल गोरखपुराइट्स का टूर प्लान थोड़ा चेंज नजर आ रहा है। नेपाल को प्रिफर करने वाले गोरखपुराइट्स पहाडि़यों का लुत्फ उठाने कश्मीर की हसीन वादियों में जाना चाह रहे हैं, मगर टूर पैकेज के साथ। जिससे कि वे कुछ ही दिन में कई प्लेस पर एक साथ मस्ती कर सके। नेपाल में आए भूकंप के डर ने टूरिस्ट का रुख दूसरी ओर मोड़ दिया है। जिसकी बदौलत नैनीताल, मसूरी, मनाली और दार्जिलिंग जैसे टूरिस्ट प्लेस फुल चल रहे हैं।

पहले पहाड़, फिर समुद्र है पसंद

समर वेकेशन में सैर मतलब गर्मी से कोसों दूर। ऐसे में लोग अक्सर ठंडी जगह पर जाना चाहते हैं। गर्मी से दूर और मस्ती के लिए गोरखपुराइट्स की पहली पसंद पहाड़ हैं। मगर ऐसे लोगों की भी कमी नहीं है जो पहाड़ों के बजाए समुद्र के आसपास छुट्टी बिताना चाहते हैं। कश्मीर, मनाली और नैनीताल अगर लोगों की पहली पसंद है तो केरला, गोवा और उड़ीसा का लुत्फ उठाने वाले लोगों की भी कमी नहीं है। हालांकि अचानक छुट्टी का प्लानिंग करने वाले लोग थोड़ा परेशान हैं क्योंकि उन्हें अचानक पसंदीदा जगह के लिए पैकेज मिलना थोड़ा मुश्किल पड़ रहा है। हालांकि अधिकांश लोगों ने पहले ही बच्चों के एग्जाम और अपनी छुट्टियों को देखते हुए प्लानिंग करने के साथ टूर पैकेज बुक करा रखे हैं।

कहां-कहां कितने का पैकेज

प्लेस (पैकेज) - फेयर

दार्जिलिंग - 15 से 25 हजार (7 दिन)

नैनीताल - 15 से 25 हजार (3 दिन)

मसूरी - 15 से 25 हजार (3 दिन)

केरल - 25 से 40 हजार (7 से 10 दिन)

कश्मीर - 15 से 25 हजार (7 दिन)

मनाली - 25 से 35 हजार (7 दिन)

सिंगापुर - 40 से 50 हजार (5 दिन)

यूरोप - सवा से दो लाख (7 से 10 दिन)

यूएसए - डेढ़ से ढाई लाख (7 से 10 दिन)

मारीशस - 60 से 80 हजार (7 दिन)

मालद्वीप - 60 से 75 हजार (7 दिन)

श्रीलंका - 60 से 80 हजार (7 दिन)

एक लाख से अधिक लोग जाते हैं टूर पर

जिले के टूर एंड ट्रैवल्स की माने तो गोरखपुर में इस साल एक लाख से अधिक लोग घूमने के लिए जा रहे हैं। वैसे हर साल नेपाल जाने वाले लोगों की संख्या ज्यादा रहती थी। मगर इस साल नेपाल में आए भूकंप के चलते यह संख्या अचानक कम हुई है। अब नेपाल जाने वाले लोग नैनीताल, मसूरी और श्रीनगर की ओर रुख कर रहे हैं। विदेश जाने वाले लोगों की संख्या भी कम नहीं है। जिसमें 70 परसेंट लोग टूर एंड ट्रैवल्स के जरिए जाता है बाकी 30 परसेंट लोग अपनी प्लानिंग खुद करते हैं।

सबसे महंगा है यूरोप का पैकेज

गोरखपुराइट्स के लिए कंपनियों ने अनेक टूर पैकेज बना रखे हैं। जिसमें सबसे अधिक कास्टली यूरोप का टूर पैकेज है। यूरोप के लिए करीब 14 दिन से 18 दिन का टूर है। जो लगभग दो लाख रुपए से लेकर ढाई लाख रुपए तक का है। हालांकि यूरोप जाने के लिए अधिकांश एलीट क्लास के लोग हैं या फिर क्लास वन ऑफिसर।

धार्मिक स्थल भी आ रहे पसंद

पहाड़ों और विदेशों के अलावा टुअर आपरेटर्स ने लोगों को समर वेकेशन एन्ज्वॉय करने के लिए धार्मिक स्थलों का भी अच्छा पैकेज दिया है। जिसमें सबसे अधिक डिमांड सोमनाथ मंदिर, भुवनेश्वर, द्वारिका के साथ पुरी की है। साथ ही इसके अलावा विदेश में भी इसका ऑफर है। जिसमें सबसे अधिक डिमांड इराक में करबला, नजफ, ईरान की है।

अधिक गर्मी के कारण गोरखपुराइट्स पहाड़ों और ठंडे स्थान की ओर अधिक रुख कर रहे हैं। फॉरेन जाने वालों की संख्या भी कम नहीं है। नेपाल में आए भूकंप के कारण दार्जिलिंग, नैनीताल और मनाली जैसे प्लेस फुल हो गए हैं।

बासुकी नाथ, एमडी, उत्सव ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड

Posted By: Inextlive