गाड़ी चला रहे हैं और अगर इस दौरान आपके मोबाइल फोन की घंटी बजे तो पहले अपनी गाड़ी को साइड में लगाएं और इसके बाद फोन रिसीव कर बात करना शुरू करें.


गोरखपुर (ब्यूरो)।ऐसा न करने पर आपकी जान को तो खतरा है ही, घर पहुंचते ही आपको पुलिस का मैसेज भी पहुंच जाएगा। ड्राइविंग के दौरान हुए हादसों को ध्यान में रखते हुए अब ट्रैफिक पुलिस ने ऐसा करने वालों पर एक्शन लेना शुरू कर दिया है। बीते तीन माह में ही 300 से अधिक चालान किए जा चुके हैं, जबकि चार साल में 9893 लोगों का चालान काटकर उनसे शमन शुल्क के तौर पर 35 लाख 80 हजार से ज्यादा रकम वसूल की गई है। मोबाइल पर बात करने का क्रेज बढ़ा


ट्रैफिक चालान के आंकड़े बता रहे हैं कि लाख अवेयरनेस के बाद भी लोग सुधरने के लिए तैयार नहीं हैं। 2023 के आंकड़ों पर नजर डालें तो जनवरी और फरवरी में ही 300 लोगों को ड्राइविंग के दौरान बात करते हुए पाया गया है। इनसे चालान का शमन शुल्क 3,03,000 लाख रुपए वसूले भी जा चुके हैं। वहीं 2022 में 1638 चालान काटकर 68,3000 लाख रुपए शमन शुल्क वसूला गया। आंकड़े ये बताने के लिए काफी हैं कि गाड़ी चलाते समय लोग मोबाइल इस्तेमाल करने से बाज नहीं आ रहे हैं। बिक रहे ब्ल्यू टूथ वाले हेलमेट

बाइक चलाते समय लोग ईयर फोन का यूज करते हैं। मगर यह दूर से देखने पर ही नजर आ जाता है। इसको देखते हुए मार्केट में ब्ल्यू टूथ वाले ईयर फोन इस्तेमाल करने लग गए हैं। इतना ही नहीं कई हेलमेट ऐसे भी आ गए हैं, जिनमें ब्ल्यू टूथ अटैच है, ऐसे में लोगों ने इनका इस्तेमाल शुरू कर दिया है। इन हेलमेट के जरिए लोग मोबाइल अटैच कर लोग बात तो कर ही रहे हैं, वहीं अपनी जान जोखिम में डालकर गाना भी सुनने लगे हैं। अब ट्रैफिक पुलिस की खास निगाह ऐसे ही लोगों पर है और उन्होंने इनका चालान करना भी शुरू कर दिया है। 2023 में मोबाइल से बात करने पर काटे गए चालानमाह चालान शमन शुल्कजनवरी 101 98,000 रुपएफरवरी 199 2,05,000 रुपएकुल चालान 300 3,03,000 रुपएपिछले सालों में चालानी कार्रवाई वर्ष चालान शमन शुल्क

2019 2210 9,10,000 2020 3615 16,35,0002021 2430 3,52,5002022 1638 6,83,000चार साल में शमन शुल्क और चालानयोग 9893 35,80,500कार, बाइक चलाते समय मोबाइल का यूज करने पर लगता है जुर्माना- 1000 रुपए वाहन चलाते समय ट्रैफिक रूल का पालन करें - - ओवरटेक करने से बचें।- अपनी लेन में गाड़ी चलाएं।- लगातार हॉर्न का यूज ना करें।- वन-वे रूल का पालन करें- ओवर स्पीड ना चलें।- हेलमेट लगाकर निकलें।- बाइक, कार चलाते समय मोबाइल के यूज से बचें।- सिग्नल तोडऩे का प्रयास न करें।
गाड़ी चलाते समय मोबाइल का यूज करने पर ध्यान भंग हो जाता है। इससे दुर्घटना होने की संभावना रहती है, इसलिए गाड़ी चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल करने वालों पर सख्ती की जा रही है। नियम तोडऩे पर एक हजार रुपए का जुर्माना भी वसूला जा रहा है। बार-बार ऐसा करते हुए पकड़े जाने पर बड़ी कार्रवाई भी हो सकती है। - डॉ। एमपी सिंह, एसपी ट्रैफिक

Posted By: Inextlive