छूट की लूट में पीछे रह गए गोरखपुराइट्स
- नगर निगम और बिजली विभाग के बकायदारों के लिए छूट के ऑफर का अंतिम दिन
- दोनों ही ने अपने बकायदारों के ब्याज पर दी थी छूट - नगर निगम को मिला केवल 50 लाख और बिजली विभाग को 256 कंज्यूमर्स ने उठाया छूट का फायदा नगर निगम और बिजली विभाग के बकायदारों के लिए छूट के ऑफर का अंतिम दिन - दोनों ही ने अपने बकायदारों के ब्याज पर दी थी छूट - नगर निगम को मिला केवल भ्0 लाख और बिजली विभाग को ख्भ्म् कंज्यूमर्स ने उठाया छूट का फायदा GORAKHPUR:GORAKHPUR: सरकारी विभागों की लापरवाही और पब्लिक की अनदेखी ने दोनों को ही नुकसान पहुंचाया। सरकारी महकमों ने टैक्स में भारी छूट दी, लेकिन एक तरफ जहां सरकारी विभागों में बिल जमा नहीं हो सके, वहीं दूसरी ओर कंज्यूमर्स को इस छूट का लाभ नहीं मिल सका। पब्लिक और विभाग दोनों ने अगर थोड़ी सक्रियता दिखाई होती तो इससे जहां विभाग को करोड़ों रुपए का फायदा होता, वहीं पब्लिक भी काफी बचत कर लेती। लेकिन छूट की लूट में जनपदवासी पिछड़ कर रह गए।
फिसड्डी रहा बिजली विभागबिजली विभाग ने क्भ् फरवरी से ग्रामीण अंचल के कंज्यूमर्स के लिए क्00 प्रतिशत ब्याज की छूट का ऑफर दिया था। इसमें ख्क् फरवरी तक कंज्यूमर्स को रजिस्ट्रेशन करना था और विभाग को ब्याज माफ कर नया बिल बना था। इस नए बिल को कंज्यूमर्स को ख्9 फरवरी तक जमा करना था, लेकिन ख्फ् फरवरी को पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम के एमडी की मीटिंग की रिपोर्ट पर नजर डालें तो जिले में एक लाख से अधिक बकायदार होने के बाद भी केवल ख्भ्म् लोगों ने एक मुश्त समाधान योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया, जिसमें केवल म्भ् कंज्यूमर्स का बिल सही किया जा सका। इस पर एमडी ने गोरखपुर ग्रामीण विद्युत वितरण खंड के एसई अजय कुमार श्रीवास्तव को फटकार लगाते हुए इस कार्य को और प्रचार करने के लिए कहा था, लेकिन ख्7 फरवरी तक विभाग इस योजना में केवल भ्ब्7 कंज्यूमर्स के आंकड़े तक ही पहुंच पाया।
एक करोड़ भी नहीं पहुंच पाएनगर निगम ने पूरे फरवरी माह अपने हाउस टैक्स के बकायदारों के लिए ऑफर घोषित किया था। नगर निगम ने बकायदारों के ब्याज पर भ्0 प्रतिशत की छूट की घोषणा की थी। इसके बाद भी विभाग सिर्फ एक करोड़ रुपए ही वसूल पाया। इसके लिए नगर निगम के अफसरों ने काफी पसीना भी बहाया, मोहल्ले-मोहल्ले कैंप भी लगाए, लेकिन उन्हें अपेक्षा के मुताबिक कामयाबी नहीं मिली। छह करोड़ के टारगेट की जगह विभाग सिर्फ 8भ् लाख रुपए ही जमा करा पाया।