- आज रिजनल स्टेडियम से सुबह 8 बजे होगा फ्लैग ऑफ, रेस लगाने की न करें कोशिश

- i next bikeathon में शामिल होंगे हजारों युवा, एनवायर्नमेंट के साथ फिटनेस का देंगे मैसेज

GORAKHPUR: आखिर वह दिन आ ही गया, जिसका आप सभी को बेसब्री से इंतजार था। जी हां, फन, फिटनेस और मस्ती के भरपूर डोज के साथ आई नेक्स्ट बाइकॉथन का मेगा फेस्टिवल रविवार को सुबह 8 बजे से शुरू होगा। रीजनल स्टेडियम से फ्लैग ऑफ होते ही हजारों युवा, बच्चे अपनी साइकिल के साथ एनवायर्नमेंट को पॉल्यूशन फ्री बनाने और फिटनेस के मंत्रा के साथ निकल पड़ेंगे। करीब सात किलोमीटर की इस रैली में सभी एक-दूसरे के हमसफर बनेंगे। खास बात यह कि बाइकॉथन कोई साइक्लिंग रेस नहीं है, बल्कि एक रैली है। इसलिए रैली में एक-दूसरे से आगे निकलने की कोशिश न करें। रैली के बाद पार्टिसिपेंट्स को लकी ड्रॉ के जरिए टाटा स्ट्राइडर्स साइकिल जीतने का मौका मिलेगा।

रूट में पुलिस, एंबुलेंस भी

बाइकॉथन के दौरान रूट में पुलिस सिक्योरिटी के साथ ट्रैफिक पुलिस, मेडिकल स्टाफ से लैस एंबुलेंस मौजूद रहेगी। इसके साथ ही चेक प्वाइंट्स पर पानी की व्यवस्था भी की गई है। रीजनल स्टेडियम से निकलकर यह रैली यूनिवर्सिटी चौराहा, छात्रसंघ चौराहा, दाउदपुर, फिराक गोरखपुरी चौराहा, बेतियाहाता, शास्त्री चौराहा, गोलघर, कालीमंदिर, पुलिस लाइंस देते हुए वापस रीजनल स्टेडियम में पहुंचेगी।

रैली के बाद मचेगा धमाल

आई नेक्स्ट की ओर से ऑर्गनाइज इस रैली के कंप्लीट होने पर संडे को फन डे बनाने की भी पूरी व्यवस्था की गई है। रैली के वापस लौटने के बाद सबसे पहले पार्टिसिपेंट्स कूपन देकर रिफ्रेशमेंट किट लेंगे। वहीं स्टेज पर रॉक परफॉर्मेस के जरिए लोगों को फन और मस्ती करने का मौका भी मिलेगा। इसके बाद चीफ गेस्ट के हाथों लकी ड्रॉ निकाला जाएगा, जिसमें लोगों को कई अट्रैक्टिव प्राइज जीतने का मौका भी मिलेगा।

आज भी मिलेंगे किट

बाइकॉथन की तैयारी पूरी कर ली गई है। लेकिन कुछ पार्टिसिपेंट्स ऐसे भी हैं, जिन्होंने अभी तक अपना किट नहीं लिया है। ऐसे पार्टिसिपेंट्स रैली से पहले स्टेडियम में पहुंचकर किट कूपन जमा कर किट हासिल कर लें। किट डिस्ट्रिब्यूशन के लिए स्टेडियम में एक स्टॉल लगाया जाएगा, जहां ऑनस्पॉट किट डिस्ट्रिब्यूशन होगा।

हाईलाइट्स

इवेंट - बाइकॉथन - सीजन 8

प्लेस - रीजनल स्पो‌र्ट्स स्टेडियम

फ्लैग ऑफ - 8 बजे सुबह

Posted By: Inextlive