- आईजी ने किया शहर के चौराहों का निरीक्षण

- दोपहर बाद फिर सामने आई सोमवारी जाम की समस्या

GORAKHPUR: शहर को जाम से निजात दिलाने के अफसरों के अभियान पर पानी फिर जा रहा है। सोमवार सुबह आईजी, डीआईजी और एसएसपी के विजिट के दौरान जाम से लोगों को राहत मिली। लेकिन दोपहर बाद स्कूल्स की छुट्टी होते ही सड़कों पर जाम लग गया। चिलचिलाती धूप में फंसे लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। आईजी मोहित अग्रवाल ने कहा कि जाम की समस्या को पूरी तरह खत्म करने के लिए कोशिश की जा रही है।

झेल गई पब्लिक

रोज की अपेक्षा सोमवार को शहर में लोगों की भीड़ दोगुनी होती है। इस वजह से अक्सर जाम की समस्या सामने आती है। इससे निपटने के लिए आईजी ने शुरुआत की है। हर सोमवार को वह खुद जहां चौराहों पर ट्रैफिक कंट्रोल करने निकलते हैं। वहीं डीआईजी, एसएसपी, एसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों के लिए रोस्टर तय कर दिया गया है। इस बार भी सोमवार को दोपहर तक अफसर शहर में मूवमेंट पर रहे। इस दौरान लोगों को जाम से राहत मिली। लेकिन अफसरों के दफ्तर पहुंचते ही दोपहर बाद हालात बदतर हो गए। पब्लिक को जाम की समस्या झेलनी पड़ी। होमगा‌र्ड्स की हड़ताल के चलते पुलिस कर्मचारियों को जाम छुड़ाने में हलकान होना पड़ा।

इन वजहों से लगा रहा जाम

- चौराहों के सुंदरीकरण, मरम्मत कार्यो में लापरवाही

- सड़कों, चौराहों पर प्रतिमा पंडाल की स्थापना

- नालियों की मरम्मत ना होने से सड़क पर वॉटरलॉगिंग

- स्कूलों में छुट्टी के दौरान एक साथ बसों का निकलना

- होमगा‌र्ड्स के हड़ताल पर होने से ट्रैफिक कंट्रोल में प्रॉब्लम

Posted By: Inextlive