-स्टेट लेवल अंडर-19 फुटबाल टूर्नामेंट

GORAKHPUR: मेजबान गोरखपुर का जीत का सिलसिला दूसरे दिन भी जारी रहा। गोरखपुर ने सहारनपुर को एकतरफा मुकाबले में म्-0 से हरा कर नेक्स्ट राउंड के लिए अपनी जगह मजबूत कर ली। खेल निदेशालय उप्र और उप्र फुटबाल संघ की ओर से रीजनल स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में स्टेट लेवल अंडर-क्9 फुटबाल टूर्नामेंट खेला जा रहा है। टूर्नामेंट के दूसरे दिन म् मैच खेले गए। मंडे को भी 8 मैच खेले जाएंगे।

एकतरफा रहा गोरखपुर का मुकाबला

रीजनल स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में टूर्नामेंट का पहला मैच झांसी और आजमगढ़ के बीच खेला गया। जिसमें आजमगढ़ ने झांसी को ख्-क् से हरा दिया। दूसरे मैच में बरेली ने देवीपाटन को फ्-0 से हरा दिया। बरेली की ओर से अभिषेक, आसिफ और सुधीर ने गोल किया। तीसरे मुकाबले में कानपुर ने मुरादाबाद को फ्-क् से हराया। चौथे मैच में लखनऊ ने आगरा को रोमांचक मुकाबले में ख्-क् से हरा दिया। पांचवां मैच मेजबान गोरखपुर और सहारनपुर के बीच खेला गया। जिसमें गोरखपुर ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए म्-0 से जीत दर्ज की। गोरखपुर की ओर से अजीत पासवान, अखिलेश यादव, सुभाष क्षेत्री ने दो, किशन ने दो गोल किया। दिन का लास्ट मैच वाराणसी और गौतमबुद्ध नगर के बीच खेला गया। जिसमें वाराणसी ने गौतमबुद्ध नगर को म्-0 से हराया। आरएसओ अश्विनी कुमार सिंह ने बताया कि मंडे को म् मैच खेले जाएंगे। जिसमें मेजबान गोरखपुर का मुकाबला विंध्याचल से होगा।

Posted By: Inextlive