- बवालियों से सख्ती से निपटने का निर्देश

- रात 11 बजे के पहले होगा मूर्ति विसर्जन

GORAKHPUR: जिले में त्योहारों को सकुशल निपटाने के लिहाज से सोमवार शाम आईजी जोन मोहित अग्रवाल ने पुलिस अधिकारियों की मीटिंग बुलाई। अधिकारियों और थानेदारों के साथ मीटिंग में आईजी ने चेताया कि डीजे बजने पर एसओ निलंबित होंगे। साथ ही डीजे बजाने वालों के खिलाफ मुकदमा लिख कार्रवाई की जाएगी। त्योहारों पर सुरक्षा का खाका तैयार करने के बाद आईजी ने पत्रकारों से बात की। उन्होंने कहा कि सभी डीजे संचालकों को पहले से नोटिस दे दी गई है। हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में कोई भी समुदाय डीजे नहीं बजा सकेगा। पब्लिक प्लेस पर सिर्फ 40 डेसीबल के मानक के अनुसार डीजे बजाया जा सकेगा। आईजी ने कहा कि त्योहारों को हंसी खुशी मनाने के लिए लोग अफवाहों पर ध्यान ना दें। किसी तरह की प्रॉब्लम आने पर पुलिस को सूचना देकर मदद मांगें।

जुलूस, प्रतिमा विसर्जन का समय तय

आईजी ने कहा कि मोर्हरम के जुलूस में पुलिस के वॉलंटियर्स मौजूद रहेंगे। लाल रिबन बांधे वॉलंटियर्स हर गतिविधि पर नजर रखेंगे। विजयदशमी के दिन मोहर्रम के नवीं का जुलूस है। इसलिए रात में 11 बजे के पहले ही प्रतिमाओं का विसर्जन करा लिया जाएगा। विजयदशमी के दिन प्रतिमा विसर्जन ना कर पाने वाले लोग 13 अक्टूबर को प्रतिमा विसर्जन कराएंगे। रात 11 बजे के बाद मोहर्रम जुलूस के लिए रूट्स खाली रहेंगे। इसके अलावा किसी भी समुदाय के लोग जुलूस या विसर्जन में रंग, अबीर-गुलाल नहीं उड़ा सकेंगे। रंगों से माहौल बिगड़ने की पूर्व घटनाओं को देखते हुए आईजी ने इससे बचने की अपील की है। त्योहारों पर सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए चार कंपनी अतिरिक्त पुलिस बल, सीबीसीआईडी सहित अन्य विंग में तैनात पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी जिले में लगाई जाएगी।

इन बातों पर अमल कराएंगे थानेदार

- सभी जुलूसों, प्रतिमा विसर्जन की वीडियोग्राफी कराई जाएगी।

- प्रमुख जुलूसों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।

- जुलूस में शराब पीने, अस्त्र-शस्त्र लेकर चलने पर रोक रहेगी।

- प्रतिमाओं और ताजियों की सुरक्षा के लिए आयोजक वॉलंटियर्स नियुक्त करेंगे।

- जुलूस में किसी भी धर्म, समुदाय के लोग रंग-गुलाल नहीं उड़ा सकेंगे।

- जुलूस को रास्ते में दूसरे धर्मस्थलों के पास रुकने की इजाजत नहीं होगी।

- ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मचारी दंगा नियंत्रण संसाधनों से पूरी तरह लैस रहेंगे।

- 10 साल के पुराने विवादों में शामिल लोगों पर पुलिस नजर रखेगी।

- सभी आयोजक निर्धारित प्रोफार्मा पर पुलिस को जानकारी उपलब्ध कराएंगे।

- पुलिस के डिजिटल वॉलंटियर्स सोशल मीडिया पर नजर रखेंगे।

प्रतिमाओं और जुलूस की संख्या

जिले में स्थापित होने वाली कुल दुर्गा प्रतिमाएं - 1909

शहर के नौ थाना क्षेत्रों में दुर्गा प्रतिमाएं पंडाल- 1506

मोहर्रम पर निकलने वाले जुलूस- 650

बॉक्स

सीओ कैंट को कमान

दशहरा, मोहर्रम और दीपावली त्योहारों को सकुशल निपटाने की जिम्मेदारी एसएसपी ने सीओ कैंट अभय कुमार मिश्र को सौंपी है। वर्ष 2015 में अपनी सूझबूझ और काबिलियत के चलते पीपीएस अफसर ने नजीर कायम की। तत्कालीन कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर विजयराज सिंह ने सीओ का पूरा सहयोग किया। त्योहार खत्म होने तक इंस्पेक्टर को एसएसपी ने सीओ कैंट का सहयोगी नियुक्त कर दिया है। इंस्पेक्टर की जगह क्राइम ब्रांच के संतोष कुमार सिंह को बड़हलगंज थाने पर बतौर सीनियर सब इंस्पेक्टर तैनाती मिली है। एसएसपी ने भरोसा जताया है कि पूर्व अनुभवों से सीओ कैंट और इंस्पेक्टर सभी पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ मिलकर बेहतर काम करेंगे।

वर्जन

किसी भी समुदाय के लोग डीजे नहीं बजा सकेंगे। यदि कहीं डीजे की शिकायत मिली तो उस थाना क्षेत्र के एसओ निलंबित होंगे। इसलिए मीटिंग बुलाकर सभी जानकारी दे दी गई है। किसी तरह की गड़बड़ी फैलाने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी।

- मोहित अग्रवाल, आईजी जोन

Posted By: Inextlive