दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी गन्ना और गन्ना उत्पादों पर आधारित कौशल विकास व रोजगारपरक सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करेगी. इसे लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं.


गोरखपुर (ब्यूरो)। वीसी प्रो। पूनम टंडन ने बताया कि 'चीनी का कटोराÓ कहे जाने वाले पूर्वांचल में काफी दिनों से ऐसे पाठ्यक्रमों की मांग रही है। इसी को देखते हुए यूनिवर्सिटी शुगरकेन पर तीन सर्टिफिकेट कोर्स तैयार कर रही है।ये होंंगे तीन कोर्सवीसी नें बताया कि यूनिवर्सिटी की ओर से तैयार किए जा रहे पाठ्यक्रमों में सर्टिफिकेट कोर्स इन क्वालिटी कंट्रोल एंड एनवायरनमेंट साइंस, सर्टिफिकेट कोर्स इन शुगरकेन प्रोडक्टिविटी, सर्टिफिकेट कोर्स इन फर्मेंटेशन एंड अल्कोहल टेक्नोलाजी शामिल हैं। ये कोर्स कॉलेजों में भी संचालित होंगे। उन्होंने कहा कि 'चीनी का कटोराÓ कहा जाने वाला पूर्वांचल आज अपनी पहचान वापस ले रहा है। क्षेत्र में बंद पड़ी चीनी मिलें फिर संचालित हो रही हैं। इसी को ध्यान में रख कर यूनिवर्सिटी इन पाठ्यक्रमों को बना रहा है, जिससे गन्ना उद्योगों को कुशल कार्यबल मिल सके तथा विद्यार्थियों के लिए रोजगार का नया अवसर प्राप्त हो।

Posted By: Inextlive