दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी में सेशन 2023-24 में अंडर ग्रेजुएट पोस्ट ग्रेजुएट और सेल्फ फाइनेंस प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए काउंसिलिंग आखिरी दौर में है. लगभग सभी प्रोग्राम्स में अनरिजव्र्ड सीटें भर गई हैं.


गोरखपुर (ब्यूरो)। अब रिजव्र्ड सीटों पर काउंसिलिंग के लिए स्टूडेंट्स को बुलाया जा रहा है। गुरुवार को रिजव्र्ड सीटों पर काउंसिलिंग के लिए बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स पहुंचे। शुक्रवार को होने वाली काउंसिलिंग के लिए यूनिवर्सिटी ने कटऑफ जारी कर दिया। सभी प्रोग्राम्स में एडमिशन मेरिट के क्रम और सीट उपलब्धता के अनुसार होगा।आज होने वाली काउंसिलिंग के लिए कटऑफबीएओबीसी वेटिंग लिस्ट 4 - 74 माक्र्स या इससे अधिक एससी वेटिंग लिस्ट 4 - 62 माक्र्स या इससे अधिकएसटी वेटिंग लिस्ट - सभी अप्लीकेंट्स ईडब्ल्यूएस वेटिंग लिस्ट 3 - सभी अप्लीकेंट्स एलएलबीअनरिजव्र्ड वेटिंग लिस्ट 1 - 128 माक्र्स या इससे अधिक (टाइम - 11 से 2 बजे तक) अनरिजव्र्ड वेटिंग लिस्ट 2 - 124 माक्र्स या इससे अधिक (टाइम - 2:30 से 4 बजे तक)बीएजेएमसीईडब्ल्यूएस, ओबीसी, एससी, एसटी - सभी अप्लीकेंट्सएमएजेएमसीईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी - सभी अप्लीकेंट्सएमएससी एग्रीकल्चर


अनरिजव्र्ड - 42 माक्र्स या इससे अधिक ओबीसी - 42 माक्र्स या इससे अधिक एससी/एसटी - 44 माक्र्स या इससे अधिक एमए फाइन आट्र्स एंड म्यूजिकअनारक्षित, ईडब्ल्यूएस - सभी अप्लीकेंट्स एमबीए फूड पैकेजिंग एंड लॉजिस्टक्सअनरिजव्र्ड - 114 माक्र्स या इससे अधिकओबीसी - 102 माक्र्स या इससे अधिकईडब्ल्यूएस - 100 माक्र्स या इससे अधिक

एससी, एसटी - 66 माक्र्स या इससे अधिकएमएससी होम साइंसअनरिजव्र्ड - 46 माक्र्स या इससे अधिकएससी/एसटी - सभी अप्लीकेंट्सईडब्लूएस - सभी अप्लीकेंट्स

Posted By: Inextlive