- जूही की ताबड़तोड़ बैटिंग से यूनिवर्सिटी की ग‌र्ल्स क्रिकेट टीम ने 85 रनों से हासिल की जीत

- इंटर यूनिवर्सिटी कॉम्प्टीशन में दमदारी पेश कर रही है डीडीयू की फीमेल क्रिकेट टीम

GORAKHPUR :

जूही की आतिशी पारी ने गोरखपुर यूनिवर्सिटी की फीमेल क्रिकेट टीम को सेमीफाइनल में बर्थ कंफर्म करा दी। मंडे को खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में डीडीयू ने एपीएस यूनिवर्सिटी रीवा को 8भ् रनों से हराकर सेमीफाइनल में एंट्री की। खेले गए मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए गोरखपुर यूनिवर्सिटी की टीम ने ख्9.फ् ओवरों में सभी विकेट खोकर क्ब्ख् रन बनाए। टीम की ओर से जूही ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 9 चौकों की मदद से भ्7 रनों की शानदार पारी खेली। अंतिमा ने ख्0, पूजा ने क्9 और आराधना ने 9 रनों का योगदान किया।

भ्7 रनों पर ढेर हुई एपीएस यूनिवर्सिटी

क्ब्फ् रन का पीछा करने उतरी एपीएस यूनिवर्सिटी रीवा की टीम कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। एपीएस की उम्मीदों पर अंतिमा और आराधना ने पानी फेरते हुए टीम को भ्7 रनों पर समेट दिया। एपीएस की ओर से महज दो खिलाड़ी ही दहाई का आंकड़ा छू सके। वहीं पांच बैट्समैन को बगैर खाता खोले ही पैविलियन की राह देखनी पड़ी। एपीएस की पूरी टीम क्फ्.ख् ओवरों में भ्7 रन पर सिमट गई। गोरखपुर यूनिवर्सिटी की ओर से अंतिमा और आराधना ने ख्-ख् विकेट लिए।

Posted By: Inextlive