डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी में बीएएलएलबी के स्टूडेंट्स के लिए आगामी कॉन्स्टीट्यशन दिवस के उपलक्ष्य में 23 नवंबर से कॉम्प्टीशन ऑर्गनाइज किए जा रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार को गूगल फॉर्म पर ऑनलाइन क्विज कॉम्प्टीशन ऑर्गनाइज हुआ.


गोरखपुर (ब्यूरो)।इसके साथ ही सोशल मीडिया पेज पर कॉन्स्टीट्यशन का प्रीएम्बल पढ़ते हुए वीडियो भी अपलोड किया गया। प्रोग्राम के कोऑर्डिनेटर प्रो। अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि पेपरलेस एजुकेशन को बढ़ावा देने और स्टूडेंट्स के कॉन्स्टीट्यशन से संबंधित नॉलेज को आंकने के लिए ही क्विज कॉम्प्टीशन का ऑर्गनाइज किया गया। इसमें लगभग 60 स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया। प्रस्तुति का रखा गया ध्यान
दूसरे कॉम्प्टीशन के अंतर्गत स्टूडेंट्स ने हिंदी, इंग्लिश, संस्कृत और उर्दू में कॉन्स्टीट्यशन के प्रीएम्बल को पढ़ा। इसमें उन्होंने शब्दों का चयन और प्रस्तावना की प्रस्तुति का अच्छी तरह से ध्यान रखा। बीएएलएलबी की स्टूडेंट हिफ्जा खातून ने इंग्लिश, सलोनी तिवारी ने संस्कृत, यास्मीन अंसारी ने उर्दू और बलराम सिंह ने हिंदी में प्रीएम्बल का वीडियो सोशल साइट्स पर अपलोड किया। कॉम्प्टीशन के प्रभारी डॉ। शैलेश कुमार सिंह और आशीष नाथ तिवारी रहे। इस दौरान डॉ। राजेश मणि त्रिपाठी, अमित कुमार श्रीवास्तव, मंतशा अजीज, संदीप सिंह, डॉ। सर्वेश शुक्ला, डॉ। सतेंद्र श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive