दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी गुरुवार को नैक मूल्यांकन के लिए पियर टीम विजिट का पहला दिन सम्पन्न हुआ. इस तीन तीन दिवसीय दौरे पर आई नैक पियर टीम के चेयरमैन प्रो. रमेश चंद्रा मेंबर कोऑर्डिनेटर प्रो. सुरेश आरएम प्रो. संजीव भानावत प्रो. सुभाष चंद्रा रॉय प्रो. स्वाति सेरेकर और प्रो. वंदना पूनिया शामिल हैं.


गोरखपुर (ब्यूरो)।वीसी प्रो। राजेश सिंह ने छह सदस्यीय टीम के सामने अपना प्रेजेंटेशन दिया। इसमें उन्होंने यूनिवर्सिटी में शैक्षणिक एवं शोध क्षेत्रों में प्रगति के बारे में नैक टीम को जानकारी दी। इसके बाद टीम ने बॉटनी, केमिस्ट्री, जूलॉजी, डिफेंस स्टडीज, इलेक्ट्रॉनिक्स, बायोटेक्नोलॉजी, फिजिक्स, मैथमेटिक्स, इकोनॉमिक्स, हिस्ट्री, इंग्लिश, उर्दू, मास कम्युनिकेशन और संस्कृत डिपार्टमेंट में जाकर उनका मूल्यांकन किया। इसके बाद टीम ने फैकल्टी ऑफ एग्रीकल्चर, फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग, फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट, फैकल्टी ऑफ कॉमर्स, फैकल्टी ऑफ लॉ, पॉलिटिकल साइंस, एनशिएंट हिस्ट्री, हिंदी, साइकोलॉजी, होम साइंस, फाइन आट्र्स में जाकर प्रेजेंटेशन देखा और सुविधाओं का अवलोकन भी किया।पूर्वांचल की संस्कृत से रूबरू हुई टीम
शाम को नैक पियर टीम के अभिनंदन में यूनिवर्सिटी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम ऑर्गनाइज किया। फाइन आट्र्स एंड म्यूजिक डिपार्टमेंट और होम साइंस डिपार्टमेंट की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्वांचल की सभ्यता और संस्कृति की प्रस्तुति की गई। होम साइंस की प्रो। दिव्या रानी सिंह और म्यूजिक डिपार्टमेंट के डॉ। शुभांकर डे भी अपनी प्रस्तुति से सभी का मनमोह लिया। समारोह के बाद पियर टीम के मेंबर्स ने स्टूडेंट्स से मुलाकात की और बेहतरीन प्रस्तुति के लिए उनकी सराहना की।

Posted By: Inextlive