Gorakhpur University News : स्टूडेंट्स और पेरेंट्स से मिली नैक पियर टीम, लिया फीडबैक
गोरखपुर (ब्यूरो)।इसके साथ ही उन्होंने यूनिवर्सिटी के कई डिपार्टमेंट और हॉस्टल का इंस्पेक्शन कर असेसमेंट किया। विजिट के दूसरे दिन की शुरुआत आइक्यूएसी सेल के इंस्पेक्शन से हुई। इसके बाद रजिस्ट्रार ऑफिस, एग्जामिनेशन कंट्रोलर ऑफिस, फाइनेंस ऑफिसर ऑफिस, सुप्रीटेंडेंट ऑफ वर्क ऑफिस में जाकर असेसमेंट किया। इसके बाद एजुकेशन डिपार्टमेंट, बीएएलएलबी, गुरु गोरक्षनाथ शोधपीठ, पूर्वांचल म्यूजियम, चौरीचौरा गार्डन, चांसलर गार्डन के साथ-साथ इनक्यूबेशन सेंटर, ग्रीन हाउस जीरो वेस्ट कैंपस सेंटर, वर्मी कंपोस्ट यूनिट का भी इंस्पेक्शन किया। इसके साथ ही टीम ने गेस्ट हाउस, हेल्थ सेंटर, आईटीसी सेल, यूजीसी-एचआरडीसी सेंटर, प्रॉक्टर ऑफिस, प्लेसमेंट सेल और गल्र्स हॉस्टल का भी इंस्पेक्शन किया।टीचर्स और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात
टीम के चेयरमैन प्रो। रमेश चंद्रा ने सभी मेंबर्स के साथ यूनिवर्सिटी के टीचर्स से शैक्षणिक, शोध तथा उनको मिलने वाली सुविधाओं पर चर्चा की। इसके साथ ही एल्युमिनस के साथ भी चर्चा की। बैठक में यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट रहे एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह, एमएलसी रतनपाल सिंह, डॉ। शिवशंकर शाही, एडवोकेट्स और इंटरप्रन्योर शामिल हुए।