दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी में इस साल अंतिम रेट परीक्षा क्र रिसर्च एंट्रेंस टेस्टक्र का अयोजन किया जाएगा. साल 2023 में आयोजित हुई परीक्षा कई गड़बडिय़ों के चलते कैंसिल कर दी गई थी.


गोरखपुर (ब्यूरो)। जिसके बाद से ही अप्लीकेंट्स इसका इंतजार कर रहे थे। हालाकि इस बार अयोजित होने वाली परीक्षा मेें पिछली बार की तुलना में दोगुने से अधिक आवेदन आए हैं। दरअसल, यूजीसी ने पीएचडी में प्रवेश के नियमों में बदलाव करते हुए नेट पास कैंडिडेट्स को ही एडमिशन के योग्य माना है। ऐसे में इसबार अंतिम मौका होगा जब यूनिवर्सिटी रेट के जरिए पीएचडी में एडमिशन लेगी। हालाकि इसबार आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए पिछली बार की तुलना में दोगुने आवेदन आए हैं। एडमिशन सेल के कोआर्डिनेटर प्रो। हर्ष सिन्हा के मुताबिक 2023 की रेट परीक्षा के लिए मंगलवार तक कुल 6409 कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है। इसमें करीब 4700 कैंडिडेट्स ने एग्जामिनेशन फीस जमाकर आवेदन कंप्लीट भी कर लिया है। जबकि 10 अगस्त 2023 को हुई परीक्षा में 2542 कैंडिडेट्स ने परीक्षा दी थी। पिछली बार के 1500 स्टूडेंट्स भी


प्रो। सिन्हा ने बताया कि इसबार आयोजित होनी वाली परीक्षा में साल 2023 में परीक्षा देने वाले 1500 स्टूडेंट्स ने भी आवेदन किया है। उन्होंने बताया कि सभी पुराने आवेदकों को यूनिवर्सिटी की ओर से फ्री ऑफ कॉस्ट आवेदन करने की सुविधा दी जा रही है। प्रो। सिन्हा के मुताबिक सभी पुराने आवेदकों को डीडीयू प्रशासन ने तीन बार मेल और एसएमएस भेजकर दोबारा आवेदन करने की सूचना भेज दी है। वहीं, करीब तीन हजार नए कैंडिडेट्स ने रेट परीक्षा के लिए आवेदन किया है। गड़बडिय़ों के चलते कैंसिल हुए थे एग्जामदरअसल, 10 अगस्त 2023 को अयोजित रेट एग्जाम में कई को लेकर हुए स्टूडेंट्स के विरोध के बाद कैंसिल कर दिया गया था। इसके बाद यूनिवर्सिटी में नई वीसी प्रो। पूनम टंडन ने ज्वॉइन करने के बाद दोबारा नए प्रारूप से परीक्षा कराने का निर्णय लिया था। जिन गड़बडिय़ों के आरोप में परीक्षा निरस्त की गई थी, उसमें मुख्य रूप से परीक्षा से ठीक पहले हुए डेट्स में बदलाव, परीक्षा में एक ही रोल नंबर चार से पांच कैंडिडेट्स को आवंटित करना, विभाग में सीट न होने के बावजूद एग्जाम कराना और सभी गलतियां सामने आने के बाद भी 12 अगस्त को रिजल्ट जारी कर देना जैसे अहम मुद्दों के चलते रेट 2023 परीक्षा को कैंसिल कर दिया गया था। इस बार पुख्ता इंतजाम का दावा पिछली बार रेट परीक्षा में हुई अव्यवस्थाओं से सबक लेते हुए डीडीयू प्रशासन इसबार पुख्ता तैयारी करने में जुटा है।

इसबार आयोजित होने वाली परीक्षा में प्रारंभिक लेवल पर ही स्क्रीनिंग की जाएगी। वहीं, सीट मैट्रिक्स के अनुसार रेट का विज्ञापन भी जारी किया गया है। कैंडिडेट्स की सुविधा के लिए इसबार एग्जाम की सूचना समय से जारी कर दी जाएगी ताकि दूसरे जिलों और राज्यों से आने वाले परीक्षार्थियों को परेशानी न होने पाए।

Posted By: Inextlive