दीनदयाल उपाध्याय शोधपीठ की ओर से बुधवार को पं. दीनदयाल उपाध्याय के विचारों पर आधारित कविता और स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी में हुआ.


गोरखपुर (ब्यूरो)।कार्यक्रम में स्टूडेंट्स ने पं। दीनदयाल के विचारों और कथनों को कविता और स्लोगन के माध्यम से प्रस्तुत किया। श्रुति त्रिपाठी ने लिखा कि 'नए युगों में पनपते जितने नए सवाल, सब प्रश्नों के एक हल पंडित दीनदयालÓ। बीएससी फस्र्ट ईयर की श्रेया सिंह ने लिखा 'यदि मन में हो मानवता तो, व्यक्ति मोक्ष प्राप्त हो जाएगा, एकात्मकता को यदि जान गए, तो भारत इतिहास नया रच जाएगाÓ। पं। दीनदयाल के विचारों पर चर्चा
कार्यक्रम संयोजक प्रो। विजय चहल ने स्टूडेंट्स के बीच में पं। दीनदयाल के विचारों एवं कथनों पर विस्तृत चर्चा की। बीए थर्ड ईयर के शैलेश कुमार ने लिखा कि 'असमानता, गरीबी, क्षेत्रवाद करेगा समाज को बर्बाद। दीनदयाल जी के अंत्योदय से होगा समाज आबादÓ। रोशनी मिश्रा ने लिखा कि 'हम सब का हो एक प्रयास, अंत्योदय से ही सबका विकासÓ। इसके साथ ही विकास निषाद, आकृति पाठक, सुखदेव, शशांक, सूरज, पीयूष, अभिषेक, शिवानी द्विवेदी, अनीशा जायसवाल, पम्मी कुमारी, चंदन सिंह, राम जनक यादव, आर्यन आदि ने भी अपनी प्रस्तुति दी।

Posted By: Inextlive