Gorakhpur University News: डीडीयू में बीए ऑनर्स और एलएलबी बना गल्र्स की पहली पसंद
गोरखपुर (ब्यूरो)। वहीं, अगर आवेदन के आंकड़ों पर गौर करें तो यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए बीए ऑनर्स और एलएलबी कोर्सेज में सबसे ज्यादा गल्र्स स्टूडेंट्स ने आवेदन किए हैं। इन दोनों कोर्सेज में क्रमश: 3015 और 1170 गल्र्स ने आवेदन किया है। जबकि, यूजी और पीजी दोनों कोर्सेज में कुल 18362 गल्र्स ने एडमिशन के लिए आवेदन किया है। इसमें यूजी के 11782 और पीजी के 6580 स्टूडेंट शामिल हैं।बीते सालों के मुकाबले बढ़ी गल्र्स स्टूडेंट्स की संख्या
एडमिशन सेल के कोआर्डिनेटर प्रोफेसर हर्ष सिन्हा ने बताया कि पिछली बार की तरह इस बार भी गल्र्स के आवेदन काफी अधिक संख्या में मिले हैं। उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी में बीते सालों में बढ़ी सुविधाओं से स्टूडेंट्स में डीडीयू का क्रेज कॉफी बढ़ गया है। पहले जहां छात्रों के आवेदन ज्यादा आते थे तो वहीं, बीते कुछ सालों में गल्र्स के आवेदन की तादात भी काफी हद तक बढ़ गई है। प्रो। सिन्हा ने बताया कि यूजी के साथ ही पीजी के आवेदनों में भी गल्र्स ने खूब रूचि दिखाई है। इन यूजी कोर्सेज में गल्र्स ने किया सबसे अधिक आवेदनबीए ऑनर्स 3015बीएससी बॉयो 2750बीकॉम 1155बीएससी ऑनर्स 1056बीए एलएलबी 936इन पीजी कोर्सेज में गल्र्स ने किया सबसे अधिक आवेदनएलएलबी 1170
जूलॉजी 780एमकॉम 601 एमएससी मैथ्स 321एमए पॉलिटिकल साइंस 296एमबीए 295न्यू एजुकेशन पॉलिसी का भी पड़ा है असरएडमिशन सेल के कोआर्डिनेटर प्रो। हर्ष सिन्हा ने बताया कि न्यू एजुकेशन पॉलिसी में शिक्षा व्यवस्था में हुए व्यापक बदलावों से स्टूडेंट्स का रेग्युलर के साथ-साथ नए कोर्सेज में भी रूझान काफी हद तक बढ़ा है। उन्होंने बताया कि अब स्टूडेंट्स अपने मर्जी के सब्जेक्ट्स का चयन कर पढ़ाई कर सकती हैं। वहीं, एक साथ दो सब्जेक्ट्स का विकल्प मिलने से भी छात्राओं का हॉयर एजुकेशन के प्रति लगाव काफी ज्यादा बढ़ा है। इसका साफ असर आवेदन के आंकड़ों में देखा जा सकता है। महिला वीसी और डीएसडब्लू का पड़ रहा सकारात्मक प्रभावयूनिवर्सिटी में वीसी प्रो। पूनम टंडन और डीएसडब्लू प्रो। अनुभूति दूबे के पदभार ग्रहण करने के बाद यहां पढऩे वाली छात्राएं अपनी झिझक को तोड़ते हुए डीडीयू में होने वाली सभी एक्टीविटीज में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। कैंपस में बन रहे इस साकारात्मक माहौल का असर नए आवेदनों में भी देखने को मिल रहा है। दूर-दराज की रहने वाली छात्राएं अपने परिचितों को यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने का सुझाव दे रही हैं। नतीजा, काफी अधिक संख्या में छात्राओं के आवेदन मिल रहे हैं।
यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए काफी अधिक संख्या में गल्र्स ने आवेदन किया हैं। इसमें यूजी और पीजी दोनों में छात्राओं ने खूब रूचि दिखाई है। यूनिवर्सिटी में बन रहे सकारात्मक माहौल से स्टूडेंट्स पढऩे के साथ-साथ अन्य एक्टीविटीज में भी प्रतिभाग कर रहे हैं। हम उन्हें सबसे बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।- प्रो। पूनम टंडन, वीसी डीडीयूजीयू