अपग्रेडेशन की राह पर गोरखपुर यूनिवर्सिटी
- राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी को मिला दो करोड़
- यूनिवर्सिटी कैंपस के सभी डिपार्टमेंट में बनाए जाएंगे हाईटेक लैब, 2017 तक कंप्लीट कराने का है टारगेट GORAKHPUR: डीडीयूजीयू स्टूडेंट्स के गुड न्यूज है। राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा)के तहत प्रदेश के 14 यूनिवर्सिटी में दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी को अपग्रेडेशन के लिए सेलेक्ट किया गया है। स्टूडेंट्स को बेहतर एजुकेशन के साथ ही प्रैक्टिकल के लिए लैब बनाए गोरखपुर यूनिवर्सिटी को रूसा ने दो करोड़ रुपए का बजट एलॉट किया है। वहीं लैब को बनाने और उसे हाईटेक करने के लिए यूनिवर्सिटी वीसी और रूसा कोऑर्डिनेटर के बीच शनिवार को मीटिंग भी ऑर्गनाइज की गई। इसमें यह कहा गया है कि इसका निर्माण जल्द से जल्द शुरू करा दिए जाए, ताकि निर्धारित अवधि में काम कंप्लीट किया जा सके। पहले भी मांगा गया था प्रस्तावदीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी रूसा के कोऑर्डिनेटर प्रो। ईश्वर शरण विश्वकर्मा ने बताया कि पिछले सत्र में मार्च (2014-15) में डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी के सभी डीन से डिपार्टमेंट में लैब बनाने के लिए प्रस्ताव मांगा गया था। सभी ने अपने-अपने डिपार्टमेंट में लैब बनाने के लिए पूरी डिटेल्स भेजी थी। इसके अलावा कई दूसरे कामों की लिए भी प्लान ड्राफ्ट किया था। उन्होंने बताया कि मिलने वाले 20 करोड़ बजट से रुपए में न्यू क्रिएशन, अपग्रेडेशन और इक्विपमेंट्स परचेज किए जाने हैं। इस मद में 2 करोड़ रुपए का बजट इस सेशन में प्राप्त हो गया है।
2017 तक है निर्माण करने का टारगेट इसको लेकर वीसी की अध्यक्षता में शनिवार शाम 4 बजे रूसा मेंबर्स के बीच मीटिंग ऑर्गनाइज की गई। इसमें यह तय किया गया कि जल्द से जल्द लैब निर्माण कार्य शुरू कराने के लिए बोर्ड ऑफ गवर्नेस की मीटिंग बुलाई जाए। इसके बाद कार्यदायी संस्था से निर्माण कार्य शुरू कराने के लिए शासन को लेटर भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कार्य को निर्माण करने के लिए 2017 तक समय निर्धारित किया गया है। चूंकि रूसा का कार्यक्रम एचआरडी मिनिस्ट्री की तरफ से संचालित होता है, इसलिए इसका निर्माण पहली प्राथमिकता पर होगा। इस निर्माण कार्य में खर्च होने वाले बजट की मॉनीटरिंग राज्य परियोजना निदेशालय के डिप्टी डायरेक्टर डॉ। आलोक कुमार श्रीवास्तव खुद करेंगे। इन डिपार्टमेंट में होगा वर्क - - फाइन आर्ट्स एंड म्यूजिक - कंप्यूटर साइंस - होम साइंस - मैथमैटिक्स - लॉ - केमिस्ट्री - जियोग्राफीयूनिवर्सिटी कैंपस के विभिन्न विभागों में लैब निर्माण कार्य होने हैं। इसके लिए 2 करोड़ का बजट प्राप्त हो गया है। जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू कराना है, ताकि इसको डेडलाइन से पहले पूरा कराया जा सके।
- प्रो। ईश्वर शरण विश्वकर्मा, कोऑर्डिनेटर, रूसा