30 मई से होंगे एंट्रेस एग्जाम
- डीडीयूजीयू में यूजी और पीजी के एंट्रेंस एग्जाम के डेट डिक्लेयर
GORAKHPUR: दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी में यूजी और पीजी में एडमिशन के लिए एंट्रेस एग्जाम डेट डिक्लेयर कर दी गई है। यूजी के एंट्रेस फ्0 मई से ख् जून तक चलेगी। वहीं ब् से क्0 जून तक पीजी के एंट्रेस एग्जाम होंगे। डीडीयूजीयू रजिस्ट्रार अशोक कुमार अरविंद ने बताया कि बीए, बीएससी (मैथ, बॉयो, होम साइंस) के एंट्रेस सुबह 9 से क्0.फ्0 बजे तक, बीकॉम, बीएससी (कृषि) एवं बीजे के एग्जाम दोपहर ख् से शाम ब्.फ्0 बजे तक होंगे। वहीं पीजी एंट्रेस सुबह 9 बजे से और दोपहर ख् बजे से होंगे। उन्होंने बताया कि यूजी में ख्क्म्8म् भरे गए हैं, इनमें से क्7 हजार ने शुल्क जमा की है। वहीं पीजी में 997भ् फॉर्म भरे गए जिनमें 8 हजार कैंडिडेट्स ने फीस जमा की है। फॉर योर इंफॉर्मेशन- फ्0 मई - बीए, बीएससी (मैथ), होम साइंस
- फ्क् मई - बीएससी (बॉयो)-होम साइंस, बीकॉम - 0क् जून - बीबीए एवं बीसीए, बीएससी (एग्रीकल्चर) - 0ख् जून - एलएलबी, बीजे - 0ब् जून - एमए अर्थशास्त्र एवं पर्यावरण विज्ञान, एलएलएम और एमए शिक्षा शास्त्र- 0भ् जून - एमएससी होम साइंस एवं एमए दृश्य एवं मंच कला, एमएससी इलेक्ट्रॉनिक वनस्पति विज्ञान, एमए प्राचीन इतिहास
- 0म् जून - एमएससी जैव प्रौद्योगिकी एवं एमए-एमएससी रक्षा एवं स्ट्रैटेजिक स्टडीज, एमए-समाजशास्त्र और एमएससी रसायनशास्त्र - 07 जून - एमकॉम एवं एमए-मनोविज्ञान, एमए-राजनीतिशास्त्र एवं एमएससी-भौतिकी - 08 जून - एमए-हिंदी एवं एमएससी-माइक्रोबायोलॉजी, एमए अंग्रेजी, प्रौढ़ शिक्षा एवं एमए, एमएससी-मैथ - 09 जून - एमए-संस्कृत, एमए, एमएससी-सांख्यिकी, एमए उर्दू एवं भूगोल, एमएससी प्राणिविज्ञान - क्0 जून - एमए-इतिहास एवं एमएससी (कृषि)